Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
मेरे खिलाफ गंदी बातें बोलने और पर्सनल फोटोज लीक करने का दबाव-स्वाति मालीवाल

मेरे खिलाफ गंदी बातें बोलने और पर्सनल फोटोज लीक करने का दबाव-स्वाति मालीवाल

18 Sep 2024

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी आलाकमान पर एक और गंभीर आरोप लगाए हैं. सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में मालीवाल ने पार्टी के एक बड़े नेता से बातचीत का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया है. उन्होने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर इस बात के लिए दबाव डाला जा रहा है कि वह स्वाति मालीवाल के खिलाफ गंदी बातें बोलें और उनके पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करें.


स्वाति मालीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा है, "कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया. उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है. ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे. किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है. किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना. आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ."

आरोपी बहुत शक्तिशाली है......पर मैं हार नहीं मानूंगी

स्वाति मालीवाल ने कहा है कि आरोपी काफी शक्तिशाली है और पार्टी के सभी लोग उससे डरते हैं. किसी की हिम्मत नहीं है कि उसके खिलाफ कोई स्टैंड ले सके. उन्होने कहा कि इस लड़ाई में वह अकेले हैं परन्तु इंसाफ मिलने तक हार नहीं मानेंगी. स्वाति ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है.
मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है. बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है. किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए. मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती. दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है.
मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी. इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूँगी."

सीएम के पीए पर मारपीट का आरोप लगाने के बाद पार्टी में पड़ी अलग-थलग

 

स्वाति मालीवाल मे 13 मई को दिल्ली के सीएम हाउस में अपने साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया था. पुलिस को दिए बयान में उन्होने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल के पूर्व पीए बिभव कुमार पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. एफआईआर के बाद पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और एसआईटी मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद से स्वाति मालीवाल पार्टी में बिल्कुल अलग-थलग पड़ गई है

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X