- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
4 जून यानि मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. इसको लेकर दिल्ली में राजनैतिक गतिविधियां काफी तेज हो गई है. खासकर एनडीए के नेताओं का यहां पहुंचना शुरू हो गया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर 7 LKM पहुंचे. इस दौरान उनके साथ जेडीयू नेता संजय झा भी मौजूद थे. आज पटना वापस लौटने से पहले नीतीश कुमार शाम 4 बजे गृहमंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे.
मुलाकात के क्या हैं मायने
नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि दोनों पार्टियों की ओर से मुलाकात को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है परन्तु माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम और नई सरकार को लेकर योजनाओं पर चर्चा हुई. बिहार के मौजूदा राजनैतिक हालात को लेकर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. नीतीश कुमार की पीएम से मुलाकात को लेकर बिहार के राजनैतिक हलकों में भी काफी चर्चा है. इसकी एक वजह तो राजद नेता तेजस्वी यादव का वह बयान भी है जिसमें उन्होने कहा था कि, 'नीतीश कुमार का एनडीए में मन नहीं लग रहा है'