- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
बदसलूकी मामले में बयान लेने के लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंचे. दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में स्वाति मालीवाल से बदसलूकी किए जाने का आरोप है. यह आरोप अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार पर लगा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए विभव कुमार को समन भेजकर 17 मई को पेश होने को कहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को भी चिट्ठी लिखकर इस मामले में तीन दिनों के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है.
विभव कुमार को लखनऊ में अरविंद केजरीवाल के साथ देखा गया था. केजरीवाल इंडी गठबंधन के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान स्वाति मालीवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होने चुप्पी साध ली .
सोमवार को सामने आया था मामला
यह मामला सोमवार को सामने आया था. पुलिस के पास दो बार फोन कॉल आए थे जिसके जरिए सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के उत्पीड़न की बात कही गई थी. जिस नंबर से कॉल किया गया था वह स्वाति मालीवाल के नाम से रजिस्टर्ड है. बाद में मालीवाल सिविल लाइन्स पुलिस थाने भी पहुंची थी लेकिन उन्होने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई. उत्पीड़न का आरोप अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार पर है.
संजय सिंह ने पीसी कर कही थी कार्रवाई की बात
बाद में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लिया है और इसपर वो कड़ी कार्रवाई करेंगे. संजय सिंह ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं. वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, तभी विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की. परन्तु जब लखनऊ में विभव कुमार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ देखा गया तो कई तरफ से सवाल उठने लगे. खासकर भाजपा ने घेराबंदी शुरू कर दी .