Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
बाराबंकी में बोले पीएम....बबुआ जी ने अब नई बुआ की शरण ली है...ये बुआ है बंगाल में....

बाराबंकी में बोले पीएम....बबुआ जी ने अब नई बुआ की शरण ली है...ये बुआ है बंगाल में....

18 Sep 2024

 
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव अपने मुकाम की ओर बढ़ता जा रहा है, चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक रैलियां कर न सिर्फ अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं बल्कि विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोल रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की सभा में प्रधानमंत्री के सीधे निशाने पर रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव. यहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रही है इंडी गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखरती जा रही है.

अखिलेश यादव और इंडी गठबंधन पर पीएम का जोरदार हमला

अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हे बबुआ और समाजवादी शहजादे कह कर संबोधित किया और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भी चुटकी ली. प्रधानमंत्री ने कहा, "बबुआ जी मतलब हमारे समाजवादी शहजादे. उन्होंने अब एक नई बुआ की शरण ली है. ये बुआ है बंगाल में....बंगाल वाली बुआ ने INDI गठबंधन को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से समर्थन करूंगा ."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी लेते हुए आगे कहा, "कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...आंसू नहीं निकले..लेकिन दिल के सारे अरमा बह गए..."
इंडी गठबंधन के बीच चल रहे अंदरूनी उठा-पटक की ओर इशारा करते हुए उन्होने कहा कि एक और पार्टी ने दूसरी पार्टी को कह दिया है कि खबरदार अगर आपने हमारे खिलाफ पंजाब में बोला.

पीएम ने बताई वोट मांगने की वजह
जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं, क्योंकि नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं. लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए उन्होने कहा, " आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए. 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए. इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है - कमल." प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश और दुनिया जानती है कि 4 जून को मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है.

4 जून बहुत दूर नहीं है. आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं. इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं. आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए. 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए. इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है - कमल.

राम मंदिर के मुद्दे पर भी विपक्षी गठबंधन को घेरा

अधोध्या में राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है. रामनवमी के दिन सपा के बड़े नेता ने कहा कि राम मंदिर बेकार है. पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X