- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-जनमन के तहत एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की है. जिसमें पीएम मोदी ने जसपुर, छत्तीसगढ़ में प्रधान मंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण की लाभार्थी मनकुमारी के साथ बातचीत की.
अयोध्या में दिवाली मनाई जा रही है – पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, “ देश में इस समय उत्सव का माहौल है. एक तरफ जहां अयोध्या में दिवाली मनाई जाने की तैयारी हो रही है. तो दूसरी तरफ मेरे एक लाख पिछड़े आदिवासी भाई-बहन, जो मेरे परिवार के सदस्य हैं, अपने घरों में दिवाली मना रहे हैं, ये बात मेरे लिए खुशी की है. आज बैंक खाते में पक्के मकान के लिए पैसे भेजा जा रहा है. मैं इन सभी लोगों को बधाई देता हूं और साथ ही उन्हें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.”
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के जसपुर में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) की लाभार्थी मनकुमारी के साथ बातचीत की। https://t.co/d4GQuCOGOL pic.twitter.com/ZR07W1riOV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2024
जनजातीय गौरव दिवस पर हुई थी योजना की शुरूआत
बता दें कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से, 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर कमजोर जनजातीय समूहों (PVTGs) के सामाजिक और आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन की शुरुआत की गई थी. करीब 24,000 करोड़ रुपये के बजट वाला पीएम-जनमन 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों पर केंद्रित है. जिसका उद्देश्य पीवीटीजी घरों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल जैसी सुविधाओं से देने के लिए पीवीटीजी की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करना, बिजली, सड़क, स्वच्छता, शिक्षा, और पोषण को बेहतर बनाना है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.