- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
PM Modi Shared Ram Bhajan: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. जिसको लेकर तेजी से तैयारीयां की जा रही हैं. वहीं पीएम मोदी की अपील के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर भगवान राम से जुड़े भजनों को जमकर शेयर कर रहे हैं.
हंसराज रघुवंशी का भजन शेयर कर लिखी ये बातें
दरअसल हंसराज रघुवंशी के इस भजन को लेकर पीएम मोदी ने आज (4 जनवरी) सुबह अपने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि “अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के स्वागत में पूरा देश राममय हो रहा है. भगवान राम की भक्ति में लीन सभी भक्त इस शुभ दिन के लिए लगातार अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए”
अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए… #ShriRamBhajan https://t.co/kDSO8SNzxW
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ भजन किया था शेयर
बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले भी गायक स्वाति मिश्रा के गाने को शेयर किया था. जिस गाने में उन्होंने कहा था कि राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी. पीएम मोदी का इतना करना था कि ये गाना देश के हर नागरिक की जुबान पर दौड़ने लगा. इतना ही नहीं इस गाने को लेकर पीएम मोदी ने लोगों के बीच अपनी विचारधारा भी रखी जिसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि राम लला के स्वागत में यह भक्ति भजन एक भाव से भरा हुआ है साथ ही यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.
PM मोदी ने भजन को किया सोशल मीडीया पर शेयर
इतना ही नहीं इस बीच पीएम मोदी ने खुद मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी के भजन को अपने सोशल मीडिया X पर शेयर किया है. जिसमें गायक (हंसराज रघुवंशी) ने ये भजन भगवान राम को लेकर गाया है. इस भजन को लेकर पीएम मोदी ने लोगों के अनुरोध किया है कि प्रभु राम के इस भजन को जरूर सुनें इस भजन में भगवान राम के प्रति भक्तों की भावनाएं शामिल हैं
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की थी अपील
गौरतलब है कि बीते रविवार मन की बात कार्यक्रम में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अयोध्या पर कई गीत भजन रचे जा चुके हैं. देश के सभी लोग इस भजनों को अपने सोशल मीडिया पर #shreeram लिख कर शेयर करें.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.