Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
PM MODI : 'जन औषधि केंद्र' प्रोग्राम में बोले पीएम मोदी, मेरे लिए ये हैं सबसे बड़ी जाति गरीब, युवा, महिलाएं और किसान...

PM MODI : 'जन औषधि केंद्र' प्रोग्राम में बोले पीएम मोदी, मेरे लिए ये हैं सबसे बड़ी जाति गरीब, युवा, महिलाएं और किसान...

19 Sep 2024

Viksit Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 नवंबर) सुबह 11 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की. इस के दौरान पीएम ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने और प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का कार्यक्रम उदघाटन भी किया. जिसके बाद पीएम मोदी ने लाभार्थियों को  विचारों से संबोधित किया. वही पीएम मोदी ने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई में फर्क होता है. जो लोग मुझे सुन रहे हैं, उनसे मेरा निवेदन है. कि वह जनऔषधि केंद्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में बताएं.

जनऔषधि केंद्र ने कम किए दवाइयों के खर्च

पीएम मोदी ने बताया कि दवाइयों पहले जो 12 से 13 हजार खर्च होते थे वह जनऔषधि केंद्र की वजह से अब 2 से 3 हजार हो गए है. यानी 10 हजार रुपये की बचत आपकी जेब में बच रही है.

पीएम की नजर में कौन सी जाति है सबसे बड़ी?

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के चलते कहा, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है गरीब है, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति युवा है, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति महिलाएं है. मेरे लिए सबसे बड़ी जाति किसान है. भारत को विकसित बनाने में इन चारों जातियों का सबसे बडा योगदान रहेगा.

महिलाओं की भागीदारी बहुत अहम- पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई थी तो इस योजना को लेकर बहुत से लोगों ने एतराज जताया था. रमन अम्मा जी जैसी महिलाओं ने साबित करके दिखाया है. आप सभी पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं. विकसित भारत की इस संकल्प यात्रा में आप जैसी महिलाओं की भागीदारी बहुत ही जरुरी है.

यह भी पढ़ें- Telangana Election Live Updates: तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग जारी, नेता से लेकर फिल्मी अभिनेता ने किया मतदान

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी या विकास का रथ

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जो संकल्प यात्रा लेकर मै निकला हूं. इसके पीछे का मकसद यही है कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ जिनको नहीं मिला है. उन्हें 5 साल में उन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. देश गांव में ‘मोदी के विकास की गारंटी’ की गाड़ी जल्द आएगी. हमने तो इस गाड़ी विकास का रथ रखा था लेकिन जनता ने इसका नाम बदलकर ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ रख दिया है. मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आपको मोदी पर इतना भरोसा है.

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X