- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
Viksit Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 नवंबर) सुबह 11 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की. इस के दौरान पीएम ने जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने और प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का कार्यक्रम उदघाटन भी किया. जिसके बाद पीएम मोदी ने लाभार्थियों को विचारों से संबोधित किया. वही पीएम मोदी ने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई में फर्क होता है. जो लोग मुझे सुन रहे हैं, उनसे मेरा निवेदन है. कि वह जनऔषधि केंद्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में बताएं.
जनऔषधि केंद्र ने कम किए दवाइयों के खर्च
पीएम मोदी ने बताया कि दवाइयों पहले जो 12 से 13 हजार खर्च होते थे वह जनऔषधि केंद्र की वजह से अब 2 से 3 हजार हो गए है. यानी 10 हजार रुपये की बचत आपकी जेब में बच रही है.
पीएम की नजर में कौन सी जाति है सबसे बड़ी?
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के चलते कहा, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है गरीब है, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति युवा है, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति महिलाएं है. मेरे लिए सबसे बड़ी जाति किसान है. भारत को विकसित बनाने में इन चारों जातियों का सबसे बडा योगदान रहेगा.
महिलाओं की भागीदारी बहुत अहम- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई थी तो इस योजना को लेकर बहुत से लोगों ने एतराज जताया था. रमन अम्मा जी जैसी महिलाओं ने साबित करके दिखाया है. आप सभी पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं. विकसित भारत की इस संकल्प यात्रा में आप जैसी महिलाओं की भागीदारी बहुत ही जरुरी है.
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी या विकास का रथ
संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि जो संकल्प यात्रा लेकर मै निकला हूं. इसके पीछे का मकसद यही है कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ जिनको नहीं मिला है. उन्हें 5 साल में उन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. देश गांव में ‘मोदी के विकास की गारंटी’ की गाड़ी जल्द आएगी. हमने तो इस गाड़ी विकास का रथ रखा था लेकिन जनता ने इसका नाम बदलकर ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ रख दिया है. मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आपको मोदी पर इतना भरोसा है.