- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी को बच्चों से बात करते हुए देखे जा सकता है. इस दौरान बच्चों को पीएम आवास भी घूमा है. पीएमओ की टीम इन सभी बच्चों को प्रधानमंत्री कार्यालय में कई जगहों पर घुमाया है. जिसके बाद बच्चे काफी खुश नजर आए. वहीं पीएम मोदी ने अपने X पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि “ मुझे ऐसा लगता है कि मेरा ऑफिस अल्टीमेट टेस्ट में पास हो चुका है.”
PMO आवास पर शानदार कार्यक्रम
दरअसल क्रिसमस के मौके पर पीएम मोदी ने 25 दिसंबर को PMO ऑफिस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में ईसाई समुदाय के लोगों को बुलाया गया. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेत डिनो मोरिया भी मौजूद रहे. जिसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का शानदार स्वागत किया. जिसको लेकर पीएम मोदी ने अब इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Curious young minds traversing across 7, LKM clearly made for a great experience. Seems my office passed the ultimate test - they gave it a thumbs up! pic.twitter.com/Eampc8jlHq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2023
पीएम मोदी ने की बच्चों के साथ बातचीत
पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में कई बच्चे पीएम के साथ दिखाई दे रहे हैं. इन बच्चों को पीएम मोदी ने क्रिसमस और नए साल की बधाई दी है. जिसके बाद प्रधानमंत्री इन बच्चों को पीएम आवास घूमने के लिए भेजा था. इस दौरान बच्चों ने PMO आवास में जमकर मस्ती की.
अपने X पर कैप्शन देते हुए लिखी ये बातें
हालांकि कई बार देखा गया है कि पीएम मोदी बच्चों से कितना ज्यादा लगाव रखते हैं. लेकिन इस बार भी पीएम ने बच्चों के साथ बीताए पलों को अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर है. जिसमें उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास की यात्रा करने वाले जिज्ञासु, यंग और माइंड को एक शानदार अनुभव हासिल हुआ है. मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरा कार्यालय अल्टीमेट टेस्ट में पास हो गया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.