- 34ºc, Sunny
- Wed, 09th Oct, 2024
पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, देश के कई राज्यों में चल रही शीत लहर से स्थिति गंभीर बनी हुई है. ठंड से बचने के लिए लोग जगह जगह पर अलाव का सहारा ले रहे हैं तो कुछ घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.तो कई परिवार ऐसे भी हैं जो इस ठंड में जम्मू कश्मीर, हिमाचल, और कई हिल स्टेशन घूम रहें हैं और बर्फ से खेल रहें हैं ,,,लेकिन इस ठंड से बुजुर्गों और बच्चों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलता है. तो क्या आप भी इन समस्याओं से जूझ रहें हैं या किसी हिल स्टेशन घूम रहें हैं तो ये खबर पूरी पूरी पढ़े ....
देश के कई राज्यों में चल रही शीत लहर
ठंड से बचने के लिए लोग जगह जगह पर अलाव का सहारा ले रहे हैं तो कुछ घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. जनवरी की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में चल रही शीत लहर से स्थिति गंभीर बनी हुई है... खासतौर से उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना मुहाल होता जा रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड में भी कोल्ड डे का अलर्ट है. कई शहरों में कोहरे और शीतलहर का जबर्दस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में फिलहाल इस भीषण सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है.
पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, असम और त्रिपुरा के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण यूपी के आगरा में जीरो विजिबिलिटी रही. वहीं, सुबह 5.30 बजे के करीब हरियाणा के हिसार में 50 मीटर दृश्यता, दिल्ली के पालम 100 मीटर, बिहार के पूर्णिया में 50 मीटर, मध्य प्रदेश के सागर और सतना में भी 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.
कड़कड़ाती ठंड से बुजुर्गों और बच्चों को प्रभावित
रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली परेशानी के अलावा इस कड़कड़ाती ठंड से बुजुर्गों और बच्चों को प्रभावित होने का खतरा भी बढ़ा है। बुजुर्ग और विशेषकर हृदय संबंधी समस्याओं वाले लोगों को इस ठंड में पूरे ऐहतियात की बहुत जरूरत है । सर्दियां आते ही बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को अनेक तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे– सांस लेने में दिक्कत,एलर्जी, सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल इंफेक्शन आदि। इतना ही नहीं सर्दियों में जमकर हो रहे फॉग से प्रदूषण भी अनियांत्रित हो रहा है जिससे अस्थमा जैसे मरीजों की तबीयत और नासाज होती जा रही है
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.