- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
4 जून को रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही NEET UG परीक्षा को लेकर हंगामा मचा हुआ है. NTA की भूमिका को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. छात्रों से लेकर कई कोचिंग सेंटर्स तक गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं. पेपर लीक की आशंका भी जताई जा रही है. मामला अदालत तक भी पहुंच गया है. आज NTA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स का टॉप करना, बिना नोटिफिकेशन ग्रेस मार्क्स देना, मार्क्स और रैंक में गड़बड़ी जैसे तमाम सवालों पर अपना पक्ष रखा.
सभी सेंटर्स पर गड़बड़ी नहीं - NTA
एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेपर लीक होने के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर जो पेपर आया वह परीक्षा शुरू होने के बाद आया. सुबोध कुमार ने कहा कि Loss of Time के मानदंड़ के आधार पर कंपेनसेटरी मार्क्स दिए गए हैं. गड़बड़ी का जो मामला बताया जा रहा है, वो सिर्फ 6 सेंटर्स और 1600 उम्मीदवारों तक सीमित है.
सुबोध कुमार ने कहा कि, ' हमने एक्सपर्ट कमेटी बनाकर समीक्षा की थी. हमारी कमेटी की बैठक हुई जिसमें परीक्षा केंद्रों और सीसीटीवी की सभी डिटेल्स देखी गईं. उन्हें पता चला कि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर समय की बर्बादी हुई और छात्रों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए. समिति ने सोचा कि वे शिकायतों का समाधान कर सकते हैं और छात्रों को मुआवजा दे सकते हैं. इसलिए कुछ छात्रों के अंक बढ़ा दिए गए.'
जरूरत पड़ी तो रिजल्ट को संशोधित किया जाएगा - NTA
एनटीए के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि फिर से एक नई अपर लेवल कमेटी बनाई गई है, जो पहले की कमेटी की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी. उन्होने कहा कि कमेटी में यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और कई शिक्षाविद् शामिल हैं. एक सप्ताह में कमेटी की रिपोर्ट आ जाएगी तब कोई फैसला लिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि एक सप्ताह बाद एनटीए नीट एग्जाम को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकता है.
NTA ने एक सेंटर से 6 टॉपर पर क्या कहा ?
हरियाणा के एक ही सेंटर से 6 टॉपर होने के सवाल NTA की ओर से कहा गया कि उस सेंटर का एवरेज मार्क्स 235 था. यानी वहां इतने कैपेबल छात्र थे, जो हाई स्कोर कर सकते थे, इसीलिए बिना ग्रेस मार्क्स भी उनका एवरेज मार्क्स ज्यादा था. लेकिन जिन सेंटर्स पर गड़बड़ी हुई है, उनपर एक्शन लिया जाएगा.
NEET के रिजल्ट के बाद क्यों मचा है हंगामा ?
नीट 2024 परीक्षा में 67 छात्र ऐसे हैं जिन्होने 720 में 720 अंक हासिल किया है. इसके अलावा ऐसे छात्रों की संख्या बी काफी ज्यादा है जिन्हे 715 या उससे अधिक मार्क्स मिले हैं. इसकी वजह से कट ऑफ काफी हाई चला गया है. टॉपर्स में से 6 छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से हैं. इसको लेकर बी काफी सवाल उठ रहे हैं. मामला अदालत तक भी पहुंच गया है. कांग्रेस पार्टी भी मामले के जांच की मांग कर रही है.