Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
'अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं..,' तीसरी बार पीएम बनने के बाद काशी पहुंच बोले मोदी

'अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं..,' तीसरी बार पीएम बनने के बाद काशी पहुंच बोले मोदी

18 Sep 2024

लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होने किसानों के खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ट्रान्सफर की और प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए. किसान योजना की 17वीं किस्त जारी होने से 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक अधिक का लाभ मिलेगा. 

 

किसानों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि , ' बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है.. काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है.. अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं.' प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की और ये बातें कहीं.

 

किसान और गरीब परिवारों के लिए सबसे पहले फैसला लिया- प्रधानमंत्री

 

काशी के लोगों को लगातार तीसरी बार सांसद और प्रधानमंत्री चुनने के लिए बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने किसान, नौजवान, नारीशक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है और अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है.

 

यह ऐतिहासिक जनादेश है - प्रधानमंत्री

 

पधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ ये चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को, भारत के लोकतंत्र के जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रस्तुत करता है.

 

उन्होने कहा कि, ' देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है वह अभूतपूर्व है. दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे, लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है. ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था.'

 

अपने मतदाताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि , " ये बहुत बड़ी विजय है.. और आपका ये विश्वास मेरी बहुत बड़ी पूंजी है.. आपका ये विश्वास मुझे लगातार आपकी सेवा के लिए, देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है. मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा, आपके सपनों और संकल्पों को पूरा करने के लिए हर प्रयास करूंगा.'

 

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X