Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बने रहने के लिए पीएम मोदी के पैर छुए - प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बने रहने के लिए पीएम मोदी के पैर छुए - प्रशांत किशोर

18 Sep 2024

कभी नीतीश कुमार के सबसे करीबी सहयोगियों में गिने जाने वाले प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से उनपर जोरदार हमला बोला है. उन्होने कहा है कि, नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बने रहने के लिए पीएम मोदी के पैर छुए. शुक्रवार को भागलपुर में जन सुराज के दौरान उन्होने यह बात कही.

 

नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मशार किया - प्रशांत किशोर

 

प्रशांत किशोर ने कहा कि, 'नीतीश कुमार बिहार के 13 करोड़ लोगों के जो नेता हैं, इस नाते वह हमलोगों का अभिमान हैं, सम्मान हैं, वह पूरे देश के सामने झुककर मुख्यमंत्री बने रहने के लिए पैर छू रहे हैं... ऐसा करके उन्होने बिहार को शर्मसार किया. '

प्रशांत किशोर ने जनसभा में कहा कि, ' .. नीतीश कुमार की जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में 12 सीटें जीतीं है और वह भाजपा की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी है,. मीडिया के लोग कह रहे थे कि नीतीश कुमार के हाथ में भारत सरकार की कमान है. नीतीश कुमार अगर न चाहें तो देश में सरकार नहीं बनेगी. इतनी ताकत है नीतीश कुमार के हाथ में."

पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पूछा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी को समर्थन देने के एवज में क्या मांगा ? उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के बच्चों के लिए रोजगार नहीं मांगा.. बिहार के जिलों में चीनी की फैक्टरियां चालू हो जाए..यह नहीं मांगा... बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए, यह नहीं मांगा...नीतीश कुमार ने मांग रखी कि 2025 के बाद भी वह मुख्यमंत्री बने रहें और इसके लिए भाजपा भी समर्थन कर दे.'

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार जब पीएम नरेंद्र मोदी से मंच पर मिले तो उनका पैर छूने के लिए झुके. लेकिन पीएम मोदी ने बीच में ही उन्हे रोक दिया .

 

जेडीयू के उपाध्यक्ष रह चुके हैं प्रशांत किशोर

 

प्रशांत किशोर देश के बड़े चुनावी रणनीतिकारों में गिने जाते हैं. किसी जमाने में वह नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते थे. पहले चुनावी रणनीतिकार के तौर पर उन्होने नीतीश कुमार की मदद की और बाद के दिनों में औपचारिक रुप से जेडीयू में शामिल हो गए. नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष भी बनाया परन्तु बाद में मतभेदों की वजह से उन्होने पार्टी छोड़ दी. पिछले कई सालों से प्रशांत किशोर बिहार के लोगों को जागरूक करने के लिए जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं.

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X