- 34ºc, Sunny
- Mon, 30th Dec, 2024
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर लगातार तीसरी बार शपथ लेने से पहले जेडीयू नेता के सी त्यागी ने बड़ा दावा किया है. एक मीडिया हाउस से बातचीत में उन्होने कहा कि इंडिया ब्लॉक की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का पद देने की पेशकश की गई थी.
के सी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उन्होने कहा कि ऐसे प्रपोजल उन लोगों की ओर से आ रहे हैं, जिन्होंने नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने तक से इनकार कर दिया था.
के सी त्यागी ने कहा कि हम इंडी गठबंधन के जन्मदाता थे. अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी जैसे नेता कांग्रेस के साथ मंच शेयर करने को तैयार नहीं थे. लेकिन हमने कांग्रेस की पॉलिटिकल अनटचेबिलिटी खत्म की. जवाब में नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने तक से इनकार कर दिया गया.
के सी त्यागी के मुताबिक विपक्ष के कई शीर्ष नेता नीतीश कुमार से बात करना चाहते थे. लेकिन पार्टी ने तय किया है कि पीछे झांकने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता. के सी त्यागी ने कहा कि जेडीयू अब इंडिया गठबंधन की किसी भी बात में नहीं आने वाली. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को ही मजबूत करेंगे.
नरेंद्र मोदी मंत्रीमंडल में जेडीयू की उपस्थिति के बारे में के सी त्यागी ने टिप्पणी करने से यह कहते हपए इनकार कर दिया कि यह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच की बात है.