Breaking news
नासिक: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीरों की गई जान | ईरानी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की, मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा | हरियाणा: 15 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नायब सिंह सैनी | जापानी संगठन Nihon Hidankyo को शांति का नोबेल पुरस्कार | टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन होंगे नोएल टाटा | NDA से समर्थन वापस लें नीतीशः अखिलेश | ट्रंप भी आधा करेंगे बिजली बिल, फ्री की रेवड़ी पहुंची अमेरिका- केजरीवाल | सपा चीफ पर JDU का हमला, राजीव रंजन बोले- अखिलेश ने जेपी के मूल्यों को कहां अपनाया | अखिलेश के समर्थन में बोले UP कांग्रेस चीफ अजय राय- JPNIC को ध्वस्त करना चाहती है BJP | मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार | बांग्लादेश में मुकूट के चोरी होने से चिंतितः भारतीय दूतावास | दक्षिण चीन सागर में शांति हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित मेंः PM मोदी | बिहार: CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 225.25 करोड़ ट्रांसफर किए | दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा | लखनऊ: जयप्रकाश नारायण केंद्र में श्रद्धांजलि की अनुमति न मिलने पर अखिलेश का BJP पर निशाना | पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में हिट एंड रन की घटना, तेज रफ्तार ऑडी ने बाइक सवार को मारी टक्कर | गाजियाबाद: महंत यति नरसिंहानंद के शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद गिरफ्तार | लखनऊ: अखिलेश के घर से JP की प्रतिमा लेकर निकले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता | समझ नहीं आता जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से BJP को क्या परेशानी: सपा नेता राम गोपाल यादव | लखनऊ: JPNIC के पास हर 500 मीटर पर नाकेबंदी, सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा | हैदराबाद: बदमाशों ने तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा सामग्री भी फेंकी | महादेव बेटिंग ऐप का मालिक दुबई में डिटेन, एक हफ्ते के अंदर लाया जा सकता है भारत: सूत्र | बिहार: गिरिराज सिंह की 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' पर RJD का निशाना, बताया हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की साजिश | लखनऊ: जेपी सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, माल्यार्पण पर अड़े अखिलेश यादव |
NEET पेपर लीक मामले में नया ट्विस्ट : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, मास्टरमाइंड के लिए तेजस्वी के पीएस ने बुक कराया था कमरा

NEET पेपर लीक मामले में नया ट्विस्ट : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, मास्टरमाइंड के लिए तेजस्वी के पीएस ने बुक कराया था कमरा

18 Sep 2024

NEET पेपर लीक मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जो दावा किया है उससे नया ट्विस्ट आ गया है. विजय सिन्हा ने कहा है कि पेपर लीक मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के लिए पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था.

 

तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार से जुड़ रही कड़ी - विजय सिन्हा

 

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि उन्होने मामले की विभागीय जांच कराई है. जांच में जो तथ्य निकल कर आए हैं उसके मुताबिक 1 मई को तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर के लिए एनएचएआई गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था.

उन्होंने कहा कि, 'सत्ता में रहते हैं तब भी नियुक्तियों में घोटाला करते हैं और सत्ता में नहीं होते हैं तब भी नियुक्ति को प्रभावित करने का खेल खेलते हैं. लोग कह रहे हैं कि प्रीतम कुमार, सिकंदर यादव का दूर का संबंधी है.' डिप्टी सीएम ने कहा कि यह भी जांच का विषय है और अधिकारी इसकी भी जांच करेंगे.

विजय सिन्हा ने कहा कि सीबीआई इस मामले में प्रीतम कुमार और तेजस्वी से पूछताछ करे तो स्पष्ट होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है.


विजय स‍िन्हा ने कहा कि, मंत्री जी के नाम पर प्रीतम ने जो कमरा बुक कराया वो तेजस्वी का नाम देकर कराया. उन्होने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई नहीं बचेगा.

 

क्या है पूरा मामला ?

 

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली. पता चला कि आरोपी जिस गेस्ट हाउस में ठहरे थे वहां के रजिस्टर में एक आरोपी ने अपने नाम के आगे मंत्री जी लिखवाया था.


मामले में गिरफ्तार अभ्यर्थी अनुराग यादव ने कबूल किया है कि पटना के NHAI गेस्ट हाउस में ठहरा था. यही वह कमरा था जिसे किसी मंत्री जी के नाम पर बुक किया गया था. अनुराग यादव ने माना है कि उसे नीट परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र और उसका उत्तर मिल गया था.

 

 नीट पेपर लीक मामले में हर एक कैंडिडेट से 30 से 32 लाख रुपये लिए जाने की बात सामने आई है. कैंडिडेट्स को सरकारी गेस्ट हाउस में रुकवाया गया था. यहां कमरा नंबर 404 में छात्रों को परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न पत्र देकर प्रश्नों के उत्तर भी रटवाए गए. बिहार पुलिस ने इस मामले में अबतक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X