Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
NEET पेपर लीक : बिहार EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी जांच रिपोर्ट

NEET पेपर लीक : बिहार EOU की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी जांच रिपोर्ट

18 Sep 2024

 NEET पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को 21 जून तक की जांच रिपोर्ट सौंप दी है. EOU की टीम ने अब तक तफ्तीश में मिले तथ्यों के साथ-साथ सबूतों के बारे में भी डिटेल जानकारी दी है.

 

रिपोर्ट में जलाए गए नीट यूजी प्रश्न पत्र-बुकलेट और अभ्यर्थियों की तरफ से दिए गए पोस्ट डेटेड चेक का जिक्र भी किया गया है. इसके साथ ही मामले में अबतक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की तरफ से दिए गए इकबालिया बयानों की डिटेल्स भी दी गई है.

 

पुलिस ने अबतक पेपर लीक मामले में 4 परीक्षार्थियों सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के बयानों की प्रति भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपा गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जांच टीम से रिपोर्ट मांगी थी.

 


जांच में रोज हो रहे नए खुलासे

 


NEET पेपर लीक मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है , नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब बिहार पुलिस संजीव मुखिया नाम के शख्स की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

 

राज्य और राज्य के बाहर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया ही पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड है. माना जा रहा है कि संजीव मुखिया के गिरफ्त में आने के बाद नेटवर्क की तह तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी.

 

नालंदा के रहने वाले संजीव मुखिया का नाम पहले भी इस तरह के कई मामलों में आ चुका है. उसपर साल 2010 से कई परीक्षाओं का पेपर लीक कराने के आरोप लगे हैं.

 

जांच टीम का मानना है कि लीक होने के बाद NEET का पेपर सबसे पहले संजीव मुखिया के पास ही पहुंचा. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि किसी प्रोफेसर ने संजीव मुखिया को मोबाइल पर नीट का पेपर भेजा था.

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X