- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. नेता चुने जाने पर उन्होने कहा कि, उनके लिए यह पल भावुक करने वाला है. उन्होने इस मौके पर समर्थन देने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, मेरा सौभाग्य है कि एनडीए नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर मुझे दायित्व दिया है. इसके लिए मैं आपका बहुत बहुत आभारी हूं.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ' 2019 में जब मैं इस सदन के रूप में बोल रहा था, तब मैंने एक बात पर बल दिया था- विश्वास. आज जब आप फि मुझे यह दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हमारे बीच में विश्वास का सेतु इतना मजबूत है.यह अटूट रिश्ता विश्वास के अटूट धरातल पर है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके कहा कि, 'देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि आपने बहुमत देकर सरकार चलाने का जो सौभाग्य दिया है, हम सर्वमत का निंरतर प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.'
एनडीए को हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे सफल प्री-पोल एलायंस बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, यह सत्ता हासिल करने या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है, यह राष्ट्र प्रथम की मूल भावना है-नेशन फर्स्ट का कमिटमेंट है.'
राजनाथ सिंह ने रखा नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव
आज एनजीए संसदीय दल की बैठक शुरू होने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने NDA के संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसपर सभी ने सहमति जताई. प्रस्ताव पेश करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा,'मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं. आज हम एनडीए का नेता चुनने के लिए यहां आए हैं. मेरा मानना है कि इन सभी पदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है.'
भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने नरेन्द्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया.
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि, 'यह प्रस्ताव केवल यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है. यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है. यह देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें.'
चंद्रबाबू ने की जम कर की नरेंद्र मोदी की तारीफ
तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होने कहा कि, '3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. पीएम मोदी देश के लिए काम करें, हमारा उन्हें पूरा समर्थन है.'
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 साल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. मोदी जी ने देश का कायाकल्प कर दिया है. उन्होने कहा कि मोदी जी के रूप में आज भारत के पास सही समय पर सही नेता है. भारत आने वाले दिनों में ग्लोबल लीडर बनेगा.
नीतीश ने भी की मोदी की तारीफ और विपक्ष पर कसा तंज
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी नरेंद्र मोदी को लोकसभा, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होने कहा कि, ' यह बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की, पूरा भरोसा है कि जो भी बचा है वो इस बार पूरा कर देंगे. हम इनका पूरा साथ देंगे.'
नीतीश कुमार ने कहा कि, ' बिहार और देश अब और आगे बढ़ेगा.. मेरा आग्रह है कि आप जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर दें.'
एनडीए की बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई. इसमें नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू , चिराग पासवान, पवन कल्याण और जेपी नड्डा भी मंच पर मौजूद थे. इसके अलावा घटक दलों के सभी नेता और सांसद भी बैठक में उपस्थित रहे.
नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि NDA ने तीसरी बार बहुमत हासिल किया है. एनडीए ने 292 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें से बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली है.