- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक 8 जून की शाम को एनडीए सरकार का शपथग्रहण समारोह होने की संभावना है. इससे पहले 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा.
नए मंत्रीमंडल और उसमें शामिल होनेवाले चेहरों को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच बातचीत शुरू हो गई है. अगले कुछ दिनों में इसपर आखिरी फैसला लिए जाने की उम्मीद है.
सरकार बनाने के लिए एनडीए की बैठक
बुधवार को शाम 4 बजे दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी. इसमें सरकार गठन से जुड़े तमाम पहलूओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में नीतीश कुमार और एन चंद्रबाबू नायडू सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे. सहयोगियों से विचार-विमर्श के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें सरकार के गठन और शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा होगी.
चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा की 292 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को 234 सीटों पर जीत मिली है. इस बार बीजेपी अकेले बहुमत हासिल करने में असफल रही है. हालांकि 240 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है परन्तु बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से काफी पीछे रह गई है.
2024 और 2019 में भी सरकार एनडीए की ही थी परन्तु बीजेपी ने नरेंद्र मोदी की अगुआई में 282 और 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल कर लिया था.