- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद यह साफ हो चुका है कि लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने जा रही है . इसके साथ ही नरेंद्र मोदी भी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी अब 9 जून को शपथ ले सकते हैं. पहले ऐसी खबर मिली थी कि वह 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शुभ मुहूर्त के चलते तारीख बदलने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि अबतक इसबारे में औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
सरकार गठन को लेकर कवायद तेज
सरकार बनाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं बैठक हो रही है. इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएल संतोष और कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज शाम 5 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. योगी शुक्रवार को होने वाली पार्टी संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम भी दिल्ली पहुंचेंगे जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.
मंत्रालयों को लेकर खींचतान की खबर
एनडीए के सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन दे दिया है. परन्तु अब नरेंद्र मोदी के सामने संतुलन साधने की बड़ी चुनौती है. सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक सहयोगी दलों ने मंत्रीपद के लिए अपनी डिमांड रखनी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि टीडीपी लोकसभा अध्यक्ष पद और कई महत्वपूर्ण मंत्रालय चाहती है. वहीं नीतीश कुमार भी राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने के साथ-साथ रेल, क़ृषि और वित्त मंत्रालय चाहते हैं . दूसरे सहयोगी भी अपनी-अपनी डिमांड रख रहे हैं. हालांकि इन तमाम बातों को लेकर किसी भी पार्टी की ओर से अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिर भी गठबंधन के घटक दलों के साथ समन्वय बनाना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती मानी जा रही है.
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू NDA के लिए जरूरी
इस बार चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत पाने में नाकाम रही है लेकिन गठबंधन को जनता ने बहुमत दिया है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में 240 सीटें ही जीत पाई है. ऐसे में 12 सीटें जीतने वाले नीतीश कुमार और 16 सीटें जीतने वाले चंद्रबाबू नायडू की भूमिका सरकार बनाने में काफी अहम हो जाती है.