- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
NDA ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया है और ऐसी खबर आ रही है कि गठबंधन के नेता आज शाम को ही राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. हालांकि एनडीए की ओर से इस बारे में आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है परन्तु सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है.
खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के बड़े नेताओं के साथ के साथ राष्ट्रपति भवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू नेता नीतीश कुमार, एलजेपी ( रामविलास) नेता चिराग पासवान और गठबंधन के कई और नेताओं के भी राष्ट्रपति भवन जाने की खबर है.
सरकार बनाने को लेकर एनडीए की बैठक
सरकार बनाने को लेकर नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर एनडीए की बैठक हुई. इसमें चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, और चिराग पासवान सहित घटक दलों के ज्यादातर बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में नऊ सरकार को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई.