- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
लोकसभा चुनाव में अपने पुत्र राहुल गांधी की जीत को सुनिश्चित करने के के लिए सोनिया गांधी शुक्रवार को राय बरेली पहुंची और वहां के लोगों से भावुक अपील की. उन्होने क्षेत्र की जनता से राहुल गांधी को जीताने की अपील करते हुए कहा कि, " आपको अपना बेटा सौंप रही हूं ...राहुल आपको निराश नहीं करेगा."
शुक्रवार को राय बरेली के आईटीआई मैदान पर रैली में इंडी गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मंच से सभा को संबोधित किया.
सोनिया गांधी की भावुक अपील
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, "मेरा आंचल आपके प्रेम और आर्शीवाद से जीवनभर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा.'
सोनिया गांधी ने इस मौके पर इंदिरा गांधी और परिवार का क्षेत्र से जुड़ाव की बी चर्चा की. उन्होने कहा कि, " सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया है ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हुई है. इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए अलग जगह थी. उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था." सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी जो गांधी परिवार ने मुझे दी. सबका आदर करो, कमजोर के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना हो लड़ जाओ, संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं मजबूत हैं.
प्रियंका ने पीएम मोदी सरकार पर साधा निशाना
रैली में मोदी सरकार को महंगाई से लेकर इलेक्टोरल बांड तक के मुद्दों पर घेरने की कोशिश की गई. प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे परिवार का रायबरेली से गहरा रिश्ता रहा है. इस रिश्ते को अटूट बनाने के लिए राहुल गांधी मैदान में हैं. दस साल से गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं परेशान हैं लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में कोई सुनवाई नहीं हुई. रायबरेली की जनता ने 100 साल पहले आवाज उठाई थी. एक बार फिर रायबरेली देश को सत्ता परिवर्तन के लिए आवाज दे रहा है.
मौजूदा लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी राय बरेली से कांग्रेस उम्मीदवार है. केरल के वायनाड के साथ-साथ वह राय बरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. यह गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है. फिरोज गांधी, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के बाद अब राहुल यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.