- 34ºc, Sunny
- Wed, 09th Oct, 2024
MP Election 2023 :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जुबानी जंग का आगाज शुरु हो चुका है जिसके चलते दोनों नेताओं ने तीखे बयान बाजी से एक दुसरे पर तंज कसते नजर आ रहे है
दरअसल, कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनाव को लेकर सियासी घमासान चल रहा है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दोनों ही पार्टियां शिद्दत से जान लगा रही हैं. जिसके बीत प्रियंका गांधी ने सिंधिया पर एक रैली में जब तंज भी कस दिया जिस पर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार करते दिखाई दिये.
प्रियंका ने क्या कहा?
इस बीच रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, 'बीजेपी के सभी नेता बहुत अजीब हैं. सबसे पहले हमारे सिंधिया हैं. असल में उनकी हाइट थोड़ी जरुर है लेकिन अहंकार तो वाह भई वाह है.' अपनी बात को आगे रखते हुए प्रियंका ने कहा, 'उनके पास जाने वाले हर कार्यकर्ता का यही कहना है कि हमें उन्हें महाराज कहना पड़ता है और अगर हम ऐसा नहीं कहते हैं, तो हमारे मुद्दे को नहीं सुलझाया जाता है.'
सिंधिया ने की जनता से अपील
इस घमासान के बीच सिंधिया ने भी अपने सरकार ने अपील करते हुए कहा क़ाबिलियत को क़द से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले, एक बार खुद को आईने में देख ले. क्योकि भ्रष्टाचार के शासन को बार बार सिंधिया परिवार ने बदलने कि कोशिश कि है उन्होने कहा भाषण के दौरान ग्वालियर चंबल को “ग्वालियर चंबा” कहने वाली प्रियंका गांधी को 17 को पता चल जायेगा. जनता से अनुरोध है कि इस अपमान का उत्तर 17 नवंबर को अपना मतदान करके दें और कांग्रेस पार्टी को सबक़ सिखाएं
प्रियंका ने साधा निशाना
प्रियंका ने कहा 'सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे तरह निभाई है. उन्होंने ग्वालियर-चंबल के लोगों के साथ धोखेबाजी कि है. जिसमें चुनी हुई सरकार को गिराकर धोखा दिया था. लोगों की पीठ में छुरा घोंपा था. प्रधानमंत्री मोदी ने डरपोक और धोखेबाजों को अपनी पार्टी में लिया है.