- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
मोहन चरण माझी ओडिशा में बीजेपी सरकार की कमान संभालेंगे. मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही पार्टी ने दो उप मुख्यमंत्री बनाने का फैसला भी किया है. के.वी. सिंह देव और पार्वती परिदा डिप्टी सीएम बनेंगे. मोहन चरण मांझी आदिवासी समुदाय से आते हैं और क्योंझर विधानसभा सीट से जीतकर चौथी बार विधानसभा पहुंचे हैं.
राजनाथ सिंह ने की घोषणा
मुख्यमंत्री पद के लिए मोहन चरण माझी के नाम की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. राजनाथ सिंह ने बताया कि बीजेपी के विधायकों ने सर्वसम्मति से मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना. बुधवार को जनता मैदान में मोहन चरण माझी अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ शपथ लेंगे.
बड़े आदिवासी नेता हैं मोहन चरण माझी
बीजेपी ने पिछले कई बार की तरह इस बार भी तमाम अटकलों को खारिज कर दिया. मुख्यमंत्री पद के लिए मीडिया में जिन नामों की चर्चा हो रही थी उनमें मोहन माझी का नाम नहीं था. 52 साल के मोहन माझी को राजनीति का लंबा अनुभव है और उनकी छवि मजबूत आदिवासी नेता की है. माना जा रहा है कि इन तथ्यों को देखते हुए ही बीजेपी ने उन्हे सीएम बनाने का फैसला किया है.
मोहन माझी ने सबसे पहले 1997 में सरपंच के रुप में अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की थी. 2000 में वह पहली बार क्योंझर सीट से विधानसभा के लिए चुने गए. इसके बाद से यह उनकी लगातार चौथी जीत है.
उप मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए के वी सिंह देव एक राजघराने से संबंध रखते हैं. वह पटनागढ़ से आते हैं और छठी बार जीते हैं. उप मुख्यमंत्री पद के लिए चुनी गई दूसरी नेता प्रभाती प्रविदा निमापाड़ा से पहली बार विधायक बनी हैं.
ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 147 सीटों में 78 सीटों पर जीत हासिल की है. इस तरह से पहली बार बीजेपी अपने दम पर राज्य में सरकार बनाने जा रही है.