- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
ओडिशा में मोहन चरण माझी के नेतृत्व में भाजपा की पहली सरकार बन गई है. माझी ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दो उप मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली. पार्टी नेता कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली है.
भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. शपथग्रहण समारोह के दौरान करीब 30 हजार लोग उपस्थित थे.
चौथी बार विधायक बने हैं मोहन चरण माझी
मोहन चरण माझी बड़े आदिवासी नेता हैं. वह क्योंझार विधान सभा सीट से चुनकर आए हैं. मोहन चरण माझी चौथी बार विधायक बने हैं.
डिप्टी सीएम कनकवर्धन सिंह पटनागढ़ सीट से 6 बार विधायक रहे हैं. वह ओडिशा बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम बनी प्रवति परीदा नीमपाडा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. वह प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष रह चुकी हैं.
ओडिशा की राजनीति में नए दौर की शुरुआत
ओडिशा को 24 साल बाद मुख्यमंत्री के रूप में नया चेहरा मिला है. इससे पहले बीजेडी नेता नवीन पटनायक लगातार 24 सालों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया है. राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 78 पर जीत हासिल की है और बीजू जनता दल को 51 सीटें मिली है.