- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
ठाणे के डोंबिवली इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अंबर केमिलकल कंपनी में हुए हादसे में अबतक 6 लोगों की जान जा चुकी है और 48 लोग घायल हैं. गुरुवार को फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद आग लग गई. बताया जाता है कि तीन या चार बॉयलर में विस्फोट हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि करीब 3 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी.
घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जल्द ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. आग की तीव्रता को देखते हुए उल्हासनगर, अंबरनाथ और ठाणे से दमकल की और गाड़ियां बुलाई गईं.
हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत औऱ बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. कैबिनेट मंत्री उदय सामत भी घटनास्थल पर पहुंचे.
एक चश्मदीद ने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब 3 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती थी. विस्फोट से आस-पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल तकनीकी खराबी को विस्फोट की वजह बताई जा रही है.
परिसर से आठ लोगों को बचा लिया गया- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस
घटना को दुखद बताते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि परिसर में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और ज्यादा एंबुलेंस तैयार रखी गई हैं. एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है.