- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों ने शनिवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया और निकल लिए. इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में बदमाशों ने सुबह में एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डी एन दुबे के घर पर धावा बोल दिया. उस वक्त डी एन दुबे घर पर नहीं थे लेकिन पत्नी घर में मौजूद थी. संभावना जताई जा रही है लूटपाट के लिए बदमाश घर में घुसे थे और विरोध करने पर उन्होने डी एन दुबे की पत्नी को मार डाला.
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डी एन दुबे जब सुबह जब वह गोल्फ खेलकर वापस लौटे तो घर की हालत देखकर दंग रह गए. घर में सब सामान बिखरा हुआ था. उनकी पत्नी मोहिनी के गले में फंदा था और उनका शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद हड़कंप मच गया. बिना देर किए पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
माना जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डी एन दुबे की पत्नी की फंदा लगाकर हत्या कर दी. डी एन दुबे रायबरेली समेत कई जिलों में डीएम और इलाहाबाद में मंडलायुक्त रह चुके हैं.