- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और आखिरी चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. अबतक मतदान की सबसे तेज रफ्तार झारखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में रही है . दोपहर 3 बजे तक झारखंड में 60.14 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 58.41 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 58.46 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश में 46.83 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 52.61 प्रतिशत,पंजाब में 46.38 प्रतिशत, बिहार में 42.95 प्रतिशत और उड़ीसा में 49.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
देश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर डाले जा रहे जा रहे वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण में देश भर में 57 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इनमें से पश्चिम बंगाल में 9, झारखंड की 3, ओडिशा की 6, बिहार की 8, उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13 हिमाचल प्रदेश की 4 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में करीब करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें से 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 ‘ट्रांसजेंडर' मतदाता शामिल हैं.
सातवें चरण में कई दिग्गज चुनाव मैदान में
आज जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है उनमें वाराणसी भी शामिल है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार हैं. इसके अलावा प्रमुख हस्तियों में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और और अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल हैं जिनके चुनाव क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होंगे . आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं के लिए भी मतदान हुआ. इनमें से अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 2 जून को होगी.