- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
आज छठे चरण में लोकसभा की 58 सीटों पर मतदान चल रहा है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 77.99 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं झारखंड में 61.41, उत्तर प्रदेश में 52.02, बिहार में 52.24, हरियाणा में 55.93, दिल्ली में 53.73, ओडिशा में 59.60और जम्मू-कश्मीर में 51.35 प्रतिशत मतदान हुआ है.
शनिवार की सुबह 7 बजे छठे चरण में 58 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ. छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4 , ओडिशा की 6, दिल्ली की 7 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल हैं. छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 797 पुरुष और 92 महिला उम्मीदवार हैं.
अबतक पांच चरणों में लोकसभी की 543 में से 428 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं. आज छठे चरण का मतदान हो रहा है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा. 4 जून को मतगणना होगी.