- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
New Delhi: UP Politics: Siya Ram: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने PDA फार्मूले के दम पर चुनाव मे उतरने की तैयारी मे लगे हैं. अखिलेश यादव अपने इसी फार्मूले को परखने के लिए आज 30 अक्टूबर को साइकिल यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा आज दोपहर बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से शुरू होगी और जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाएगी.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के जरिए आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. पूर्व सीएम अखिलेश ने इस यात्रा के लिए जो मार्ग चुना है उस पर सपा सरकार में किए गए कई प्रोजेक्ट कार्य भी आते हैं.इस तरह अखिलेश एक बार फिर से सपा सरकार के काम भी गिनवायेगे और लोगों को यह दिखाने की कोशिश करेंगे कि उनकी सरकार में यूपी में काफी विकास कार्य हुआ था.
इन रास्तों से गुजरेगी यात्रा
पूर्व सीएम अखिलेश यादव की यह यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से शुरू होकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाएगी. इस दौरान ये यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कबीरपुर, इंदिरा नहर पुल, किसान पथ, खुर्दही बाजार, अमूल प्लांट, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, एचसीएल मुख्य गेट, पलासियो मॉल, इकाना स्टेडियम, मातृ शिशु अस्पताल लोहिया, पुलिस मुख्यालय, गोमदी नदी बंधा मार्ग से होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क पर समाप्त होगी.
समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों की होगी चर्चा
समाजवादी पार्टी की PDA यात्रा के दौरान कार्यकर्ता लोगों के पास जाकर समाजवादी सरकार के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे. अपनी इस यात्रा के जरिए सपा करीब दो दर्जन लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेगी.
ये यात्रा लखनऊ से 1 नवंबर को उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, मैनपुरी होते हुए समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन से एक दिन पहले 21 नवंबर को सैफई में समाप्त होगा, जहां पर खुद अखिलेश यादव इस यात्रा का स्वागत करेंगे.