- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है. आज सुबह भारतीय वायुसेना का सी-130 जे परिवहन विमान 45 भारतीयों के शवों को लेकर केरल के कोच्ची एयरपोर्ट पर उतरा, माहौल गमगीन हो उठा.
एयरपोर्ट पर मृतकों के परिजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नेता, मंत्री और अधिकारी भी वहां उपस्थित थे. एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन भी मृतकों को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पहुंचे.
31 लोगों के पार्थिव शरीर को उतारा गया
विमान से 31 लोगों के पार्थिव शरीर को उतारा गया. इनमें से केरल के 23, तमिलनाडु के 7 और कर्नाटक का एक व्यक्ति शामिल है. कोच्ची के बाद उत्तर भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेकर एयरफोर्स का यह विमान दिल्ली पहुंचेगा.
जान गंवाने वाले अन्य 22 लोगों में तमिलनाडु के 7, आंध्रप्रदेश और उत्तर प्रदेश के 3-3 लोग शामिल हैं. इनके अलावा पश्चिम बंगाल ,बिहार, झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के 1-1 लोग भी कुवैत में हुए अग्निकांड में मारे गए हैं.
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी कुवैत से वापस लौट आए . हादसे के बाद कीर्तिवर्धन सिंह कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय के लिए वहां पहुंचे थे. विदेश राज्य मंत्री ने हर उस अस्पताल का दौरा किया जहां घायल भारतीयों का इलाज चल रहा है.
भारत पहुंचने पर उन्होने कहा, 'मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है जिनके अपनों ने हादसे में जान गंवाई.'आग लगने की घटना में घायल 30 भारतीयों का अब भी कुवैत के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
12 जून को तड़के इमारत में लगी थी आग
कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में 12 जून को तड़के एक सात मंजिला इमारत में आग लग गई. रसोईघर से शुरू हुई आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग काफी तेजी से फैली जिसकी वजह इमारत में लोग फंस गए.
आग की चपेट में आने से 49 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. शव इतनी बुरी तरह से जल गए थे कि उन्हे पहचान पाना मुश्किल था. ऐसे में 48 शवों की पहचान DNA टेस्ट के जरिए की गई जिनमें से 45 भारतीय निकले.