- 34ºc, Sunny
- Mon, 30th Dec, 2024
बुधवार को कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. मृतकों में से 40 भारतीय हैं. इनमें से 21 लोग केरल के रहने वाले थे. बाकी लोगों में भी ज्यादातर दक्षिण भारतीय राज्यों से थे. मृतकों में कई लोगों का शरीर इतनी बुरी तरह से जल चुका है कि उन्हे पहचानना मुश्किल हो गया है. इनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जा रहा है.
विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पहुंचे कुवैत
प्रधानमंत्री के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं. उन्होने कहा कि, शवों की जैसी ही पहचान होगी, उनके परिवार को सूचना दी जाएगी. इसके बाद भारतीय वायुसेना के विमानों से उन्हे भारत लाया जाएगा.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कुवैत में अपने समकक्ष से बात की. उन्होने कहा कि इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि घायलों को समुचित इलाज मिले ताकि वो जल्द स्वस्थ्य हो सकें.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज भी पीड़ितों की मदद के लिए कुवैत जाएंगी. अग्निकांड में मारे गए 40 भारतीयों में से अबतक जिनकी पहचान हुई है उनमें से 21 लोग केरल के हैं.
कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर (+965-65505246 ) जारी किया है . घटना से प्रभावित लोगों से अपडेट के लिए इस हेल्पलाइन नंबर से जुड़ने के लिए कहा गया है.
बुधवार की सुबह इमारत में लगी थी आग
कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में बुधवार तड़के एक सात मंजिला इमारत में आग लग गई. रसोईघर से शुरू हुई आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग काफी तेजी से फैली जिसकी वजह इमारत में लोग फंस गए.
इमारत का इस्तेमाल श्रमिकों के रहने के लिए किया जाता था और घटना के वक्त उसमें 196 लोग मौजूद थे. इनमें से ज्यादातर लोग सो रहे थे. ये सभी प्रवासी मजदूर थे.