- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की एडवांस सुरक्षा टीम के दो जवान घायल हो गए. सुरक्षा टीम मुख्यमंत्री के दौरे से पहले जिरीबाम जा रही थी. सीएम एन बीरेन सिंह मंगलवार को जिरीबाम जाने वाले थे जहां पिछले दिनों काफी हिंसक घटनाएं हुई थीं.
सुरक्षा काफिले पर हमला सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. पहले से घात लगाकर बैठे कुकी उग्रवादियों ने एनएच 37 जिरीबाम रोड पर कोटलेन के पास टी लाइजैंग में सुरक्षा टीम पर हमला बोल दिया. इसमें दो जवान घायल हो गए. हमलावरों की तलाश जारी है.
हिंसक घटनाओं के बाद जिरीबाम जाने वाले थे सीएम
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मंगलवार को जिरीबाम जिले का दौरा करने वाले थे. पिछले दिनों 6 जून को एक व्यक्ति की हत्या के बाद जिरीबाम में हिंसा भड़क उठी. इस दौरान उपद्रवियों ने करीब 70 घरों और कई सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी. हिंसा की वजह से बहुत से लोग इलाका छोड़कर भाग गए. हालांकि फिलहाल जिरीबाम में हालात नियंत्रण में है.
मणिपुर में पिछले साल से जारी जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.