- 34ºc, Sunny
- Mon, 30th Dec, 2024
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे. एक वीडियो जारी कर प्रज्वल रेवन्ना ने इस बात की जानकारी दी है. प्रज्वल पर बड़ी संख्या में महिलाओं के यौन शोषण के आरोप हैं. लोकसभा चुनाव के बीच में ही यौन शोषण के वीडियोज वायरल होने लगे जिसके बाद हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद से प्रज्वल फरार चल रहे हैं . उनके विदेश में होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं और कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बार भी पार्टी के टिकट पर उन्होने यहां से चुनाव लड़ा है.
आरोप को बताया साजिश
प्रज्वल ने कहा कि , 'मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई. मैं डिप्रेशन में चला गया. हासन में कुछ ताकतें मेरे खिलाफ काम कर रही हैं क्योंकि मैं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ रहा हूं. 31 तारीख को सुबह 10 बजे मैं SIT के सामने रहूंगा और सहयोग करूंगा. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है, मेरे खिलाफ झूठे मामले हैं, मुझे कानून पर भरोसा है.'
परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं से मांगी माफी
वीडियो जारी कर दिए अपने बयान में प्रज्वल रेवन्ना ने खुद पर लगाए आरोपों को गलत बताया और कहा कि विदेश में अपने ठिकाने के बारे में सही जानकारी नहीं देने के लिए मैं अपने परिवार के सदस्यों, अपने कुमारन्ना और पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगना चाहता हूं.
CM सिद्धरमैया ने की थी पासपोर्ट रद्द करने की मांग
मामला सामने आने के बाद से प्रज्वल फरार चल रहे हैं. पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी.
जिसके पास भी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट होता है उसे कई विशेषाधिकार मिलते हैं. ऐसे लोगों को विदेश में न तो गिरफ्तार किया जा सकता है और न ही हिरासत में लिया जा सकता है. इतना ही नहीं, डिप्लोमैटिक पासपोर्ट होल्डर्स को किसी देश की यात्रा करने के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ती.