Breaking news
नासिक: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीरों की गई जान | ईरानी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की, मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा | हरियाणा: 15 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नायब सिंह सैनी | जापानी संगठन Nihon Hidankyo को शांति का नोबेल पुरस्कार | टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन होंगे नोएल टाटा | NDA से समर्थन वापस लें नीतीशः अखिलेश | ट्रंप भी आधा करेंगे बिजली बिल, फ्री की रेवड़ी पहुंची अमेरिका- केजरीवाल | सपा चीफ पर JDU का हमला, राजीव रंजन बोले- अखिलेश ने जेपी के मूल्यों को कहां अपनाया | अखिलेश के समर्थन में बोले UP कांग्रेस चीफ अजय राय- JPNIC को ध्वस्त करना चाहती है BJP | मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार | बांग्लादेश में मुकूट के चोरी होने से चिंतितः भारतीय दूतावास | दक्षिण चीन सागर में शांति हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित मेंः PM मोदी | बिहार: CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 225.25 करोड़ ट्रांसफर किए | दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा | लखनऊ: जयप्रकाश नारायण केंद्र में श्रद्धांजलि की अनुमति न मिलने पर अखिलेश का BJP पर निशाना | पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में हिट एंड रन की घटना, तेज रफ्तार ऑडी ने बाइक सवार को मारी टक्कर | गाजियाबाद: महंत यति नरसिंहानंद के शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद गिरफ्तार | लखनऊ: अखिलेश के घर से JP की प्रतिमा लेकर निकले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता | समझ नहीं आता जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से BJP को क्या परेशानी: सपा नेता राम गोपाल यादव | लखनऊ: JPNIC के पास हर 500 मीटर पर नाकेबंदी, सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा | हैदराबाद: बदमाशों ने तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा सामग्री भी फेंकी | महादेव बेटिंग ऐप का मालिक दुबई में डिटेन, एक हफ्ते के अंदर लाया जा सकता है भारत: सूत्र | बिहार: गिरिराज सिंह की 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' पर RJD का निशाना, बताया हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की साजिश | लखनऊ: जेपी सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, माल्यार्पण पर अड़े अखिलेश यादव |
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल : 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे फरार चल रहे प्रज्वल रेवन्ना

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल : 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे फरार चल रहे प्रज्वल रेवन्ना

18 Sep 2024

जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे. एक वीडियो जारी कर प्रज्वल रेवन्ना ने इस बात की जानकारी दी है. प्रज्वल पर बड़ी संख्या में महिलाओं के यौन शोषण के आरोप हैं. लोकसभा चुनाव के बीच में ही यौन शोषण के वीडियोज वायरल होने लगे जिसके बाद हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद से प्रज्वल फरार चल रहे हैं . उनके विदेश में होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं और कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बार भी पार्टी के टिकट पर उन्होने यहां से चुनाव लड़ा है.

 

आरोप को बताया साजिश


प्रज्वल ने कहा कि , 'मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई. मैं डिप्रेशन में चला गया. हासन में कुछ ताकतें मेरे खिलाफ काम कर रही हैं क्योंकि मैं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ रहा हूं. 31 तारीख को सुबह 10 बजे मैं SIT के सामने रहूंगा और सहयोग करूंगा. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है, मेरे खिलाफ झूठे मामले हैं, मुझे कानून पर भरोसा है.'

 

परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं से मांगी माफी

 

वीडियो जारी कर दिए अपने बयान में प्रज्वल रेवन्ना ने खुद पर लगाए आरोपों को गलत बताया और कहा कि विदेश में अपने ठिकाने के बारे में सही जानकारी नहीं देने के लिए मैं अपने परिवार के सदस्यों, अपने कुमारन्ना और पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगना चाहता हूं.

 

CM सिद्धरमैया ने की थी पासपोर्ट रद्द करने की मांग


मामला सामने आने के बाद से प्रज्वल फरार चल रहे हैं. पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की थी.


जिसके पास भी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट होता है उसे कई विशेषाधिकार मिलते हैं. ऐसे लोगों को विदेश में न तो गिरफ्तार किया जा सकता है और न ही हिरासत में लिया जा सकता है. इतना ही नहीं, डिप्लोमैटिक पासपोर्ट होल्डर्स को किसी देश की यात्रा करने के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ती.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X