- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब CISF की एक महिला जवान ने मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया.
कंगना रनौत ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा है - उन्हे दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं. इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात CISF यूनिट की महिला जवान एलसीटी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा. उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी. घटना के बाद आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.
CISF की DG को दी घटना की जानकारी
कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी हैं. वो यहां लोकसभा में चुने गए NDA के सांसदों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आ रही थी .कंगना ने CISF की महानिदेशक नीना सिंह को भी घटना के बारे में जानकारी दी . कंगना का कहना है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मारा. घटना के बाद आरोपी महिला जवान कुलविंदर हिरासत में ले लिया गया . CISF चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगे CCTV की जांच भी कर रही है.
मंडी लोकसभा सीट से कंगना ने जीता है चुनाव
कंगना रनौत ने बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. उन्होने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को हराया है. कंगना बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में से हैं और 'क्वीन' के नाम से मशहूर हैं. उन्होने कई सुपर हिट फिल्में दी हैं. शानदार एक्टिंग के साथ-साथ कंगना अपनी बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती है.