- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
Pakistani Cricketers on Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कई लोगों तरह – तरह कि बातें कर रहे है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट टीम के कप्तान जावेद मियांदाद ने भी विवादित बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग भी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने जायेंगे, वो मुस्लिम बनकर बाहर आएंगे. दरअसल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. जिससे पहले उनकी तीखी बयान-बाजी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
कौन है जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद 22 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए कप्तानी निभा चुके है. इतनी कम उम्र में कप्तानी निभाने वाले थे पहले खिलाड़ियों में से एक हैं. जावेद मियांदाद ने 1992 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल होकर अपने करियर का आगाज किया था. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने वलर्डकप भी जीता था. मियांदाद ने खेल से रिटायर होने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में प्रमुख पदों पर काम किया.
यह भी पढ़ें: विवादित बयान पर घिरे अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य, लगे ये आरोप
राम मंदिर पर कही मियांदाद ने ये बात
दरअसल अगले साल 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलावा दिया गया है. हालांकि पीएम के आमंत्रण भेजे जाने पर कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. जिसमें जावेद मियांयाद ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया उन्होने कहा, “जो भी आयोध्या के राम मंदिर में जाएगा वो मुसलमान बनकर वापस आयेगा”. इंडिया में जो कुछ हो रहा है और जिस तरह से भारतीय पीएम मोदी साहब कर रहे, शायद मोदी साहब को लगता हो वो बड़ा अच्छा काम कर रहे है, लेकिन हमारे मद्देनजर ये गलत हो रहा है. एक मस्जिद को मंदिर में तबदील करके उन्हे लगता है उन्होने बहुत बडा काम किया है, तो इंशा अल्लाह, जो भी वो मंदिर में जाएगा, वो मुसलमान बनकर निकलेगा.