- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
पटना के एक कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से अनोखे अंदाज में दिखे. इस बार उन्होने हंसी-हंसी में अपने दो तिलकधारी मंत्रियों का सिर पकड़ा और आपस में उन्हे टकरा दिया. नीतीश कुमार के इस वर्ताव वहां मौजूद मंत्री और अन्य लोग थोड़ा हैरान तो हुए परन्तु माहौल का भरपूर लुत्फ भी उठाया.
मौका था बिहार के पहले उप-मुख्यमंत्री और बिहार विभूति के नाम से प्रसिद्ध अनुग्रह नारायण सिंह के जन्मदिवस का कार्यक्रम का. नीतीश कुमार के साथ उनके मंत्रीमंडल के साथी भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री आज पूरी तरह से हंसी-ठिठोली वाले मूड में दिख रहे थे. सब आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच नीतीथ कुमार मंत्री अशोक चौधरी और डेप्युटी सीएम विजय कुमार सिन्हा के सिर को पकड़ कर आपस में धीरे से टकरा दिया. दोनों नेताओं ने तिलक लगा रखा था. इसके बाद विजय सिन्हा ने पास में खड़े विजय चौधरी को भी टीका लगा दिया.
पुराने अंदाज में दिखे नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी समय बाद अपने पुराने अंदाज में दिखे. वह पहले भी अपने साथियों के साथ हंसी-ठिठोली वाले अंदाज में बात करते नज़र आते रहे हैं. हालांकि कई बार उनका व्यावहार चौंकाने वाला भी रहा है.
पिछले साल पटना के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार से मीडियाकर्मियों ने एक सवाल पूछा तो उन्होंने खुद जवाब देने की बजाय पीछे खड़े मंत्री ओशोक चौधरी को जबरन खींचकर मीडियाकर्मियों के सामने कर दिया. तब उनके इस व्यवहार की काफी चर्चा हुई थी.