- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
Israel In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले के बाद अब मालदीव और भारत के बीच तल्खी बढ़ती हुई देखी जा सकती है. हालांकि इस मामले को लेकर अब भारतीय उच्चायुक्तों को समन जारी किया गया है. दिन ब दिन दोनों देशों के बीच तकरार देखी जा सकती है. इस बीच भारत के मित्र इजरायल ने लक्षद्वीप को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. जिसमें इजरायल का कहना है कि वह इस देश में समुद्री पानी को साफ करने के प्रोजेक्ट पर जल्दी काम शुरू करेगा.
इजरायल कर रहा खारे पानी को मीठा पानी बनाने की तैयारी
दरअसल इजरायली दूतावास ने अपने सोशल मीडिया X पर लक्षद्वीप की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि “बीते साल भारत सरकार के अनुरोध पर हम डिसेलिनेशन प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए लक्षद्वीप पहुंचे थे. इजरायल इस परियोजना पर काम करने के लिए तैयार है. जिन लोगों ने अभी तक लक्षद्वीप की सुंदरता को नहीं देखा है ये तस्वीरे उनके लिए हैं. उन्होंने कहा कि इन तस्वीरों में द्वीप के मनमोहक और आकर्षक दृश्यों को साफ देखा जा सकता है.”
इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही किया जाएगा काम
बता दें कि लक्षद्वीप में पीने के पानी को लेकर काफी दिक्कतें हैं. जिसके चलते जल्दी ही इजरायल यहां के खारे पानी को मीठे पानी में बदलने कोशिश पर काम करेगा. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को जल्दी ही अंजाम दिया जाएगा. इजयरायल के पास एक ऐसी तकनीक है जिससे वह किसी भी समुद्र के खारे पानी को पीने के मीठे पानी में बदल सकता है. इस प्रक्रिया को डिसेलिनेशन कहा जाता है. इस तकनीक के जरिए खारे पानी के अंदर मौजूद खनिजों और गंदगियों को पानी से बाहर निकाल कर या ये कहें कि अलग करके किसी भी पानी को पीने लायक बनाया जाता है. मालूम हो की इजरायल भी समुद्र चारों और घिरा हुआ है. जिससे यहां भी पीने योग्य पानी की कमी है. इसलिए इजरायल अपनी जरूरतों के चलते इस तकनीक से ही खारे पानी को मीठे पानी में बदल लेता है.
We were in #Lakshadweep last year upon the federal government's request to initiate the desalination program.
— Israel in India (@IsraelinIndia) January 8, 2024
Israel is ready to commence working on this project tomorrow.
For those who are yet to witness the pristine and majestic underwater beauty of #lakshadweepislands, here… pic.twitter.com/bmfDWdFMEq
यह भी पढ़ें-Delhi: आप के दिग्गज नेता संजय सिंह ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया दाखिल, जेल में बंद हैं संजय सिंह, जाने पूरा मामला
पीएम मोदी के दौरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी
दरअसल जब पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा की थी जिसकी कुछ तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट की थी. जिसके बाद ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगी. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी की इन फोटो को लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी का मजाक उड़ाया था. इसको लेकर भारतीयों ने जवाब देना शुरू कर दिया. हालांकि अब ये मामला और भी गहरा रहा है. जिसको लेकर विदेश मन्त्रालय (Ministry of External Affairs) ने मालदीव के राजदूतों को तलब किया है. वहीं इस मामले में मालदीव ने सख्त कार्रवाई करते हुए अपने तीनों मंत्रियों को तत्काल ही निलंबित कर दिया था.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.