- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद मुंबई में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 5314 चेन्नई से मुंबई जा रही थी जिसमें बम होने की धमकी मिली. फ्लाइट में चालक दल के सदस्यों सहित कुल 172 लोग सवार थे. इंडिगो के मुताबिक सभी यात्रियों को सुरक्षित प्लेन से उतार लिया गया है और फिलहाल विमान की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी.
पहले भी मिली थी इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी
पिछले एक हफ्ते के दौरान इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की यह दूसरी धमकी है. इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी की फ्लाइट में भी ऐसी ही धमकी मिली थी.
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया था कि 28 मई को सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद क्विक रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला था . इस दौरान घबराहट में कई यात्री विमान से नीचे कूदने लगे थे. जांच के बाद फ्लाइट में बम होने की बात गत निकली.