- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर अबतक जो रुझान आए हैं उससे विपक्षी खेमा बेहद खुश दिख रहा है. परिणाम आने से पहले ही राजनीतिक हलचत तेज हो गई है. कल I.N.D.I.A. के घटक दलों की दिल्ली में बैठक होगी. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इसकी जानकारी दी.
शरद पवार ने कहा कि इस चुनाव परिणाम ने देश की तस्वीर भी बदल दी है. इसमें महाराष्ट्र की बड़ी भूमिका है. इसके लिए मुझे महाराष्ट्र के लोगों पर गर्व है.उन्होने कहा कि, हालांकि अभी लोकसभा चुनाव के सारे नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन यह साफ है कि महाराष्ट्र नतीजों को परिवर्तन की दिशा में ले गया है.
बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से संपर्क करने की खबरों को गलत बताते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्होने अभी तक किसी से बातचीत नहीं की है.
गौरतलब है कि एक्जिट पोल्स के तमाम नतीजों को झुठलाते हुए इंडी गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है और फिलहाल 224 सीटों पर आगे चल रहे हैं. एनडीए 300 सीटों पर आगे चल रही है.