- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि न तो उनकी अपनी कोई विरासत है और न ही कोई वारिस. बिहार के महाराजगंज में एक बड़ी चुनावी सभा में उन्होने ये बातें कही. हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा , ' मोदी एक ऐसा इंसान है जिसकी अपनी कोई विरासत नहीं है. मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं, आप ही मेरे वारिस हैं. मेरा कोई और वारिस नहीं है.'
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि, 'आपके उज्वल भविष्य के लिए केंद्र में फिर एक बार मजबूत सरकार चाहिए. मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्वल भविष्य बनाने के लिए अपने आप को खपा देना है. मैं नहीं चाहता कि अपने जीवन में आपने जो कष्ट भोगे वो आपकी आने वाली पीढ़ियों को भी भोगना पड़े, इसलिए मुझे गरीब कल्याण के बड़े फैसलों के लिए आज मैं आपका आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं.'
'आपको गारंटी देता हूं...आपके लिए और मेहनत करूंगा..'
इस मौके पर विपक्षी पार्टियों खासकर राजद और कांग्रेस पर प्रधानमंत्री ने जोरदार हमला भी बोला. चुनावी सभा में लोगों के हुजूम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'अपने जोश से आपने पूरे भारत को ये संदेश दे दिया है... फिर एक बार मोदी सरकार.' भीड़ में महिलाओं की बड़ी संख्या का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि मै पूरे देश में मातृ शक्ति का जज्बा देख रहा हूं..उनका प्यार देख रहा हूं...माताओं-बहनों का ये आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है.
पीएम ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा, 'पूरा देश उज्वल भविष्य के लिए संकल्पबद्ध हो गया है. मैं भी आपको गारंटी देता हूं.. मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा.. पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा क्योंकि मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए, विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है.'
राजद-कांग्रेस पर सीधा हमला
देश के प्रथम प्रधानमंत्री डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह समृद्ध प्रतिभाओं की है परन्तु राजद और कांग्रेस ने इसे बदनाम किया. उन्होने कहा कि इंडी वालों ने पहले तो यहां से उद्योग और व्यापार का पलायन कराया और अब ये लोग बिहार के परिश्रमी साथियों का अपमान करने में जुटे हैं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के नेता बिहार के लोगों का बहिष्कार करने की बात करते हैं तो कांग्रेस के साथ-साथ राजद के नेता भी चुप रहते हैं. बिहार की मान मर्यादा, बिहारियों का सम्मान, इंडी गठबंधन वालों के लिए कोई मायने नहीं रखता.