- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार गठन को लेकर तैयारियां चल रही है. इसी बीच घटक दलों की मांगों को लेकर भी कई तरह की खबरें आ रही हैं. खासतौर से एनडीए के दो सबसे बड़े घटक दल टीडीपी और जेडीयू की मांगों को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
नीतीश की क्या है डिमांड
जेडीयू सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और तीन मंत्री पद की मांग रखी है. बताया जाता है कि जेडीयू ने मंत्रीपद को लेकर एक फॉर्मूला भी सामने रखा है जिसमें चार सांसदों पर एक मंत्रालय देने की मांग की गई है. जेडीयू के 12 सांसद चुनकर आए हैं . फॉर्मूले के हिसाब से 3 मंत्रीपद पर उनका दावा बनता है.
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार रेल, क़ृषि और वित्त मंत्रालय चाहते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जोर रेल मंत्रालय पर है.नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में ही हैं और शपथग्रहण समारोह के बाद ही वापस पटना लौटने की संभावना है.
नीतीश कुमार की तरह ही टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू की ओर से बीजेपी के सामने रखी जाने वाली शर्तों की काफी चर्चा हो रही है. हालांकि इन तमाम बातों को लेकर किसी भी पार्टी की ओर से अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू NDA के लिए जरूरी
इस बार चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत पाने में नाकाम रही है लेकिन गठबंधन को जनता ने बहुमत दिया है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में 240 सीटें ही जीत पाई है. ऐसे में 12 सीटें जीतने वाले नीतीश कुमार और 16 सीटें जीतने वाले चंद्रबाबू नायडू की भूमिका सरकार बनाने में काफी अहम हो जाती है.