- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
केंद्र में सरकार गठन की तैयारियों को अंतिम रुप देने की कवायद जारी है. इसी सिलसिले में इस वक्त प्रधानमंत्री आवास में एक अहम बैठक चल रही है. इसमें अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मौजूद हैं.
बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले बीती रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें मंत्रालयों को लेकर चर्चा की गई थी.
सहयोगियों ने रख दी अपनी मांग
सूत्रों की मानें तो सहयोगी पार्टियों ने बीजेपीके सामने अपनी-अपनी मांग रख दी है. हालांकि इसको लेकर अबतक एनडीए की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अभी तक इसपर सस्पेंस बना हुआ है कि किस दल को क्या पोर्टफोलियो मिलने जा रहा है. बहरहाल सबकी नजरें मोदी 3.0 के मंत्रिमंडल पर टिकीं हैं. मंत्रीमंडल को अंतिम रुप देने के लिए एनडीए की आज एक बैठक होने की भी संभावना है.
9 जून को नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ
रविवार 9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले वह देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे. इस बार भी शपथग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश की पमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी.