- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में बदसलूकी और मारपीट का मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं. घटना के बाद न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने पहली बार खुलकर अपना पक्ष रखा है. उन्होने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व पीए बिभव कुमार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
क्या कहा स्वाति मालीवाल ने
13 मई के घटनाक्रम के बारे पूछे जाने पर स्वाति मालीवाल ने कहा, " "मैं 13 मई को करीब 9 बजे सुबह दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर पर गई थी. वहां पहुंची तो स्टॉफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बैठने को कहा. साथ ही यह भी कहां कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं. इतने में बिभव कुमार धनधनाते हुए आते हैं. मैंने पूछा क्या हुआ? अरविंद जी आ रहे हैं. तभी उसने मुझे 7-8 थप्पड़ जोर से मारा. जब मैंने उन्हें पीठे धकेलने की कोशिश की तो बिभव ने मेरा पैर पकड़ लिया और मुझे नीचे घसीट दिया. मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया. मैं जोर-जोर से चिल्ला रही थी. लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया."
घटना के वक्त घर पर मौजूद थे अरविंद केजरीवाल-स्वाति
जब स्वाति मालीवाल से यह पूछा गया कि सीएम के घर में किसी के साथ मारपीट की जा रही हो और कोई बाहर न निकले, ऐसा कैसे हो सकता है ? इस सवाल के जवाब में स्वाति मालीवाल ने कहा कि, यह बेहद ही अजीब बात है कि कि मुझे पीटा जा रहा था और मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया. मालीवाल से जब यह सवाल किया गया है कि उन्हें पीटेने का किसी ने निर्देश दिया था, तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि उसने खुद ऐसा किया या उसे ऐसा करने के लिए किसी ने कहा था.
स्वाति मालीवाल ने कहा, " मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही. अरविंद केजरीवाल घर में थे. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. अरविंद केजरीवाल घर पर थे और मुझे पीटा गया."
इंटरव्यू देते-देते रोने लगी स्वाति मालीवाल
इंटरव्यू के दौरान 13 मई की अपबीती सुनाते-सुनाते स्वाति मालीवाल रोने लगी. उन्होने कहा कि "मैंने यह नहीं सोचा कि मेरे करियर को क्या होगा? मैं खुद महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ी हूं. मेरे साथ ये लोग क्या करेंगे? मैनें सिर्फ ये सोचा कि जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोली है कि आप हमेंशा सच के साथ खड़े रहो, आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो जरूर लड़ो, तो आज मैं खुद कैसे नहीं लड़ सकती."
अब तो राज्यसभा सीट से किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी-स्वाति
आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सीट खाली करने के लिए दबाव को लेकर चल रही चर्चा के बारे में पूछे जाने पर स्वाति मालीवाल ने कहा, "अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें वापस चाहिए थी, अगर वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, एमपी तो बहुत छोटी बात है. मैंने अपने पूरे करियर में कभी किसी पद की लालसा नहीं दिखाई. मैं बिना पद के भी काम कर सकती हूं. लेकिन जिस तरह से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है अब चाहें दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी."
स्वाति मालीवाल ने थाने में दर्ज अपने एफआईआर में अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार पर सीएम हाउस में बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है. उनकी मेडिकल रिपोर्ट में शरीर पर चोट की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल बिभव पुलिस की रिमांड में है और मामले की जांच चल रही है.