Breaking news
कांग्रेस का डेलिगेशन चुनाव आयोग पहुंचा, हरियाणा चुनाव को लेकर मुलाकात | दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलने पहुंचे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन | दिल्ली CM का आवास हुआ सील... हैंडओवर को लेकर विवाद, PWD ने लगाया डबल लॉक | इजरायल ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर फिर एयरस्ट्राइक की | हरियाणा: हिसार से निर्दलीय विधायक बनीं सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन दिया | हरियाणा रिजल्ट पर बयानबाजी के बीच EC की खड़गे को चिट्ठी | इजरायल से सीजफायर पर राजी हुआ हिज्बुल्लाह | हरियाणा में हार के बाद दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा | जम्मू के लोगों ने भले ही बीजेपी को वोट दिया, लेकिन सरकार उनके लिए काम करेगी- उमर अब्दुल्ला | सीमावर्ती इलाकों में नई सड़कों को मंजूरी, कैबिनेट मीटिंग में फैसला | गाजा में अब तक 42 हजार लोगों की मौत: गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री का बयान | दिसंबर 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, कैबिनेट का अहम फैसला | देवराला सती कांड: 36 साल पुराने मामले में सभी 8 आरोपी दोषमुक्त, विशेष अदालत का फैसला | यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान | केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे हरियाणा चुनाव में जीते 3 निर्दलीय विधायक | J-K के लिये पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना प्राथमिकता: उमर अब्दुल्ला | हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले संजय सिंह- कांग्रेस वाले AAP को तो कुछ समझते ही नहीं | हरियाणा में मिली जीत के बाद PM मोदी से मिलने पहुंचे नायब सिंह सैनी | हरियाणा में INDIA गठबंधन को एकसाथ चुनाव न लड़ने से नुकसान हुआ: CPI महासचिव डी राजा | PM मोदी ने नायब सिंह सैनी को किया फोन, हरियाणा जीत की दी बधाई | दक्षिण हरियाणा से होना चाहिये मुख्यमंत्री: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह | दिल्ली हाईकोर्ट में आज राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई, नागरिकता रद्द करने की है मांग | कांशीराम की पुण्यतिथि पर BSP लखनऊ, आगरा, मरेठ, अलीगढ़, नोएडा में कार्यक्रम करेगी | आरजी कर मामला: आज डॉक्टर्स एसोसिएशन की देश भर में हंगर स्ट्राइक | इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर किया हमला, 50 आतंकी मारे गए |
मैं जोर-जोर से चिल्ला रही थी..कोई मदद के लिए नहीं आया..आपबीती सुनाते रो पड़ी स्वाति मालीवाल

मैं जोर-जोर से चिल्ला रही थी..कोई मदद के लिए नहीं आया..आपबीती सुनाते रो पड़ी स्वाति मालीवाल

18 Sep 2024


आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में बदसलूकी और मारपीट का मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं. घटना के बाद न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने पहली बार खुलकर अपना पक्ष रखा है. उन्होने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व पीए बिभव कुमार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

 क्या कहा स्वाति मालीवाल ने

 13 मई के घटनाक्रम के बारे पूछे जाने पर स्वाति मालीवाल ने कहा, " "मैं 13 मई को करीब 9 बजे सुबह दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर पर गई थी. वहां पहुंची तो स्टॉफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बैठने को कहा. साथ ही यह भी कहां कि अरविंद केजरीवाल घर पर हैं. इतने में बिभव कुमार धनधनाते हुए आते हैं. मैंने पूछा क्या हुआ? अरविंद जी आ रहे हैं. तभी उसने मुझे 7-8 थप्पड़ जोर से मारा. जब मैंने उन्हें पीठे धकेलने की कोशिश की तो बिभव ने मेरा पैर पकड़ लिया और मुझे नीचे घसीट दिया. मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया. मैं जोर-जोर से चिल्ला रही थी. लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया."

घटना के वक्त घर पर मौजूद थे अरविंद केजरीवाल-स्वाति


जब स्वाति मालीवाल से यह पूछा गया कि सीएम के घर में किसी के साथ मारपीट की जा रही हो और कोई बाहर न निकले, ऐसा कैसे हो सकता है ? इस सवाल के जवाब में स्वाति मालीवाल ने कहा कि, यह बेहद ही अजीब बात है कि कि मुझे पीटा जा रहा था और मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया. मालीवाल से जब यह सवाल किया गया है कि उन्हें पीटेने का किसी ने निर्देश दिया था, तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि उसने खुद ऐसा किया या उसे ऐसा करने के लिए किसी ने कहा था.
स्वाति मालीवाल ने कहा, " मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही. अरविंद केजरीवाल घर में थे. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. अरविंद केजरीवाल घर पर थे और मुझे पीटा गया."

 इंटरव्यू देते-देते रोने लगी स्वाति मालीवाल

 इंटरव्यू के दौरान 13 मई की अपबीती सुनाते-सुनाते स्वाति मालीवाल रोने लगी. उन्होने कहा कि "मैंने यह नहीं सोचा कि मेरे करियर को क्या होगा? मैं खुद महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ी हूं. मेरे साथ ये लोग क्या करेंगे? मैनें सिर्फ ये सोचा कि जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोली है कि आप हमेंशा सच के साथ खड़े रहो, आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो जरूर लड़ो, तो आज मैं खुद कैसे नहीं लड़ सकती."

अब तो राज्यसभा सीट से किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी-स्वाति

आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सीट खाली करने के लिए दबाव को लेकर चल रही चर्चा के बारे में पूछे जाने पर स्वाति मालीवाल ने कहा, "अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें वापस चाहिए थी, अगर वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, एमपी तो बहुत छोटी बात है. मैंने अपने पूरे करियर में कभी किसी पद की लालसा नहीं दिखाई. मैं बिना पद के भी काम कर सकती हूं. लेकिन जिस तरह से इन्होंने मुझे मारा और पीटा है अब चाहें दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए, मैं किसी भी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगी."

स्वाति मालीवाल ने थाने में दर्ज अपने एफआईआर में अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार पर सीएम हाउस में बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है. उनकी मेडिकल रिपोर्ट में शरीर पर चोट की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल बिभव पुलिस की रिमांड में है और मामले की जांच चल रही है.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X