- 34ºc, Sunny
- Sat, 21st Dec, 2024
आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल कहा है कि अरविंद केजरीवाल के निकट सहयोगी बिभव कुमार से उन्हे और उनके परिवार को जान का खतरा है. दिल्ली के सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट के आरोप में बिभव जेल में बंद है. बिभव की ओर से दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की गई है जिसपर सुनवाई चल रही है.
बिभव से बताया जान का खतरा
सोमवार को सुनवाई के दौरान बिभव को जमानत देने का विरोध करते हुए स्वाती मालीवाल ने अदालत में कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होने कोर्ट में कहा कि, 'आम आदमी पार्टी के एक पुराने कार्यकर्ता और मौजूदा समय में एक यूट्यूबर ने इस मामले में मेरा पक्ष जाने बिना एकतरफा वीडियो पोस्ट किया. इसके बाद मुझे डेथ और रेप थ्रेट के कॉल आने लगे. मुझे और मेरे परिवार को विभव से खतरा है.'
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, ' ये मामूली पीए नहीं है, इसे जो फैसिलिटीज मिलती है, वो मंत्रियों को भी नहीं मिलती.. इनके पास ट्रोल्स की बड़ी मशीनरी है जिसे मेरे पीछे लगा दिया गया है..मैं और मेरा परिवार ट्रॉमा में जी रहे हैं.. अगर विभव बाहर आता है तो मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है.'
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद ने अदालत से कहा कि मुझे बुरी तरह मारा गया है. पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोला है कि मैं बीजेपी की एजेंट हूं. जिनके घर में मुझे मारा गया, वो आरोपी को लेकर कभी लखनऊ तो कभी कहीं और लेकर जा रहे हैं.
इससे पहले बिभव कुमार के वकील ने स्वाति मालीवाल पर बिना अपॉइंटमेंट के सीएम हाउस पहुंचने और सुनियोजित तरीके से बिभव कुमार की छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया. जब बिभव के वकील आरोप लगा रहे थे उसी दौरान कोर्ट में स्वाति मालीवाल रोती भी दिखीं.
बिभव पर स्वाति से मारपीट का आऱोप
अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार पर स्वाति मालीवाल ने 13 मई को सीएम हाउस में अपने साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है. बाद में उन्होने बिभव के किलाफ एफआईआर दर्ज कराई . स्वाति मालीवाल के मेडिकल रिपोर्ट में शरीर के कई हिस्सों में चोट की बात सामने आने के बाद पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार कर लिया.