Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
आरक्षण पर देश को सचेत कर रहा हूं..प.बंगाल के नतीजे सबको चौंका देंगे-पीएम मोदी

आरक्षण पर देश को सचेत कर रहा हूं..प.बंगाल के नतीजे सबको चौंका देंगे-पीएम मोदी

18 Sep 2024

" प.बंगाल के नतीजे सबको चौंका देंगे..भाजपा को पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक सफलता मिल रही है. वहां का चुनाव एकतरफा है और टीएमसी बौखला गई है." ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही है. लोकसभा चुनाव में 1 जून को होने वाले आखिरी चरण के मतदान से पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदर्शन के साथ -साथ अरक्षण, धारा 370, भाजपा का 400 पार का नारा, भ्रष्टाचार, ईडी और अरविंद केजरीवाल पर पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए.


प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. उन्होने कहा कि बीजेपी को पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक सफलता मिल रही है. TMC के लोग बौखलाए हुए हैं, लगातार हत्याएं हो रही हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले जेलों में बंद किया जा रहा है.

 

आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा


लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को होनेवाले आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आरक्षण से जुड़े सवालों पर भी खुलकर जवाब दिए. जब उनसे पूछा गया कि इस चुनाव में आरक्षण इतना बड़ा मुद्दा कैसे बन गया, तो उन्होने कहा कि, "मैं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों को सचेत कर रहा हूं क्योंकि इनको अंधेरे में रखकर ये लोग लूट चला रहे हैं."


प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने वोटबैंक की राजनीति के लिए संविधान की मूल भावनाओं का हनन हो रहा है. कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, "जो लोग अपने-आप को दलितों और आदिवासियों के इतने बड़े हितैषी कहते हैं. वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं. इन्होंने रातोरात शैक्षणिक संस्थानों को माइनॉरिटी संस्थान बना दिया और वहां आरक्षण खत्म कर दिया. "


नरेंद्र मोदी ने कहा कि, " दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी को उन्होंने माइनॉरिटी का दर्जा दे दिया तो उसमें सारे आरक्षण खत्म हो गए. दाखिले में भी और नौकरियों में भी आरक्षण खत्म हो गया..करीब-करीब ऐसे दस हजार संस्थान हैं, जहां एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण के अधिकार को पिछले दरवाजे से छीन लिया गया."

भ्रष्टाचार और ईडी पर उठ रहे सवालों पर क्या बोले प्रधानमंत्री

एनएनआई को दिए इंटरव्यू में भ्रष्टाचार और ईडी पर उठ रहे सवालों के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी सरकार ने अपने अफसरों को कहा है कि मेरी सरकार में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरेंस रहेगा..मनमोहन सिंह की सरकार थी और तब 34 लाख रुपये पकड़े गए थे. वर्तमान में ईडी ने 2200 करोड़ रुपये पकड़े हैं..गाली गलोच कौन करता है? जिसका पैसा गया है ऐसा वही करता है. इसका मतलब जो चोर पकड़े जा रहे हैं, इसमें जिनकी भागीदारी है वो चिल्ला रहे हैं."

अरविंद केजरीवाल के आरोप का भी दिया जवाब

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें उन्होने कहा था कि पीएम मोदी तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि, "बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून पढ़ लें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है."

कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान पर पीएम ने कहा कि, " वहां का सामान्य व्यक्ति मतदान करता है तो वो किसी को सिर्फ जिता नहीं रहा है बल्कि भारत के संविधान को गले लगा रहा है. उनको अब विश्वास हो रहा है कि यह सरकार अच्छी है और हम भरोसा कर सकते हैं कि यहां भी सही होगा. जब जनता को विश्वास हो जाता है कि अब कोई हेराफेरी नहीं हो रही है तो वो मतदान करने आता है."
धारा 370 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह न कश्मीर की जनता का एजेंडा था और न ही देश की जनता का एजेंडा था. उन्होने कहा कि 370 हटने के बाद कश्मीर के लोगों के बीच एकता बढ़ी है और इसका असर चुनावों में और टूरिज्म में दिख रहा है.

 

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X