- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा सातों दिन साथ चलने की तैयारी में हैं. वहीं कांग्रेस ने मंगलवार को राहुल की यात्रा के रूट की घोषणा की है. दरअसल 16 फरवरी राहुल की यात्रा चंदौली से प्रदेश में प्रवेश करेगी जिसके बाद ये यात्रा 13 जिलों से गुजरते हुए 22 फरवरी को झांसी से होते हुए मध्य प्रदेश पहुंचेगी.
कांग्रेस की हालत बेहद खराब
हालांकि इन 13 जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में लोकसभा की 27 सीटें हैं. वहीं इन सीटों में कांग्रेस की हालत बेहद खराब रही है क्योंकी एक जमाने से कांग्रेस को यहां हमेशा शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बीते 40 सालों में कांग्रेस को यहां से सिर्फ और सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है. अब ऐसे वक्त में कांग्रेस के लिए यूपी में पैर जमाना बहुत मुश्किल होगा. क्योंकि यहां अब योगी लहर चल रही है. जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि राहुल के लिए ये एक बड़ी चुनौती है.
जानें क्या होगा भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रूट
दरअसल 19 फरवरी को यात्रा प्रयागराज से प्रतापगढ़ होते हुए अमेठी पहुंचेगी. 20 फरवरी को यात्रा अमेठी के फुरसतगंज से रायबरेली पहुंचेगी और बछरावां होते हुए लखनऊ आएगी. साथ ही 21 फरवरी को यात्रा उन्नाव बाईपास से शुक्लागंज होते हुए कानपुर पहुंचेगी और कानपुर देहात होते हुए जालौन जाएगी। 22 फरवरी को यात्रा झांसी में रानी लक्ष्मी बाई चौराहे से शुरू होकर मां पीतांबरा देवी (दतिया) होते हुए मध्य प्रदेश जाएगी.
पिछले 40 साल से कांग्रेस को मिली हार
बता दें कि चंदौली के बाद भारत जोडो न्याय यात्रा वाराणसी पहुंचेगी. हालांकि अगर हम वाराणसी की बात करें तो यहां कांग्रेस आखिरी बार साल 2004 में जीती थी. जबकि जौनपुर सदर और मछली शहर में कांग्रेस ने साल 1984 में जीत हासिल की थी. इसके बाद से ही यहां कई पार्टियों ने अपने पैर जमाए.
बात 1984 की है जब गाजीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जैनुल बशर ने यहां से आखिरी बार जीत हासिल की. वहीं इसके बाद यहां कि जनता ने लगभग सभी दलों को मौका दिया. अब इस बीच राहुल गांधी भारत जोडो न्याय यात्रा के जरिए यहां कि जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे लेकिन अब जमाना बदल चुका है. आज यूपी में योगी लहर छाई हुई है, चारों और बीजेपी का परचम लहरा रहा है तो ऐसे में देखना दिल्चस्प होगा कि आखिर कैसे राहुल यहां लोगों का दिल जीत पाएंगे?
इन जिलों से होकर गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
यात्रा मार्ग के जिलों से सटे गाजीपुर, सोनभ्रद, मिर्जापुर, जौनपुर, सुलतानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, औरैया, कौशांबी, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी यात्रा की तैयारियों में जुटाया गया है साथ ही अलग-अलग कमेटियों का भी गठन किया गया है.
इन सीटों पर रहेगी खास नजर
यात्रा के दौरान कांग्रेस की नजर अब अपनी परंपरागत सीट अमेठी और रायबरेली के अलावा वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, कानपुर, जालौन और झांसी पर होगी, जहां माहौल बनाने का खास प्रयास होगा। लखनऊ में राजनीतिक दृष्टि से यात्रा महत्वपूर्ण होगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.