Breaking news
जर्मनी बाजार हादसे में अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा जख्मी | डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने पर किसानों की सरकार को चेतावनी, कहा- खून खराबा होगा | कुवैत: रामायण-महाभारत को अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने वाले शख्स से मिले पीएम मोदी | LG द्वारा ED को केस चलाने की मंजूरी के बाद जांच आगे बढ़ेगी और पर्दाफाश होगा- BJP नेता प्रवेश वर्मा | रूसी शहर में 3 नहीं 8 ड्रोन अटैक हुए, कजान के गवर्नर ने बताया | प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के दौरे पर कुवैत पहुंचे | महाराष्ट्र: डोंबिवली में अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार | जयपुर: यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, अमित शाह के बयान का कर रहे विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- छात्रों को दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप | महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी, यूपी रोडवेज बसों में रामधुन बजाने का आदेश | रूस: कजान में 3 हाई राइज बिल्डिंग पर UAV अटैक, भारी नुकसान | शराब घोटाला: ED को LG से मिली अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी | दिल्ली: AAP नेता और पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने थामा BJP का दामन | पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर बड़ा अटैक, 16 सैनिकों की मौत |
BJP के सबसे मजबूत गढ़ योगी के यूपी में राहुल की न्याय यात्रा के 6 दिन कैसे रहेंगे?

BJP के सबसे मजबूत गढ़ योगी के यूपी में राहुल की न्याय यात्रा के 6 दिन कैसे रहेंगे?

18 Sep 2024

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा सातों दिन साथ चलने की तैयारी में हैं. वहीं कांग्रेस ने मंगलवार को राहुल की यात्रा के रूट की घोषणा की है. दरअसल 16 फरवरी राहुल की यात्रा चंदौली से प्रदेश में प्रवेश करेगी जिसके बाद ये यात्रा 13 जिलों से गुजरते हुए 22 फरवरी को झांसी से होते हुए मध्य प्रदेश पहुंचेगी.

कांग्रेस की हालत बेहद खराब

हालांकि इन 13 जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में लोकसभा की 27 सीटें हैं. वहीं इन सीटों में कांग्रेस की हालत बेहद खराब रही है क्योंकी एक जमाने से कांग्रेस को यहां हमेशा शिकस्त का सामना करना पड़ा है. बीते 40 सालों में कांग्रेस को यहां से सिर्फ और सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है. अब ऐसे वक्त में कांग्रेस के लिए यूपी में पैर जमाना बहुत मुश्किल होगा. क्योंकि यहां अब योगी लहर चल रही है. जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि राहुल के लिए ये एक बड़ी चुनौती है.

जानें क्या होगा भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रूट

दरअसल 19 फरवरी को यात्रा प्रयागराज से प्रतापगढ़ होते हुए अमेठी पहुंचेगी. 20 फरवरी को यात्रा अमेठी के फुरसतगंज से रायबरेली पहुंचेगी और बछरावां होते हुए लखनऊ आएगी. साथ ही 21 फरवरी को यात्रा उन्नाव बाईपास से शुक्लागंज होते हुए कानपुर पहुंचेगी और कानपुर देहात होते हुए जालौन जाएगी। 22 फरवरी को यात्रा झांसी में रानी लक्ष्मी बाई चौराहे से शुरू होकर मां पीतांबरा देवी (दतिया) होते हुए मध्य प्रदेश जाएगी.

पिछले 40 साल से कांग्रेस को मिली हार

बता दें कि चंदौली के बाद भारत जोडो न्याय यात्रा वाराणसी पहुंचेगी. हालांकि अगर हम वाराणसी की बात करें तो यहां कांग्रेस आखिरी बार साल 2004 में जीती थी. जबकि जौनपुर सदर और मछली शहर में कांग्रेस ने साल 1984 में जीत हासिल की थी. इसके बाद से ही यहां कई पार्टियों ने अपने पैर जमाए.

बात 1984 की है जब गाजीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जैनुल बशर ने यहां से आखिरी बार जीत हासिल की. वहीं इसके बाद यहां कि जनता ने लगभग सभी दलों को मौका दिया. अब इस बीच राहुल गांधी भारत जोडो न्याय यात्रा के जरिए यहां कि जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे लेकिन अब जमाना बदल चुका है. आज यूपी में योगी लहर छाई हुई है, चारों और बीजेपी का परचम लहरा रहा है तो ऐसे में देखना दिल्चस्प होगा कि आखिर कैसे राहुल यहां लोगों का दिल जीत पाएंगे?

यह भी पढ़ें- UP Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने खेला ये दांव....इस उम्मीदवार के उतरने से बढ़ गई सपा की मुश्किलें

इन जिलों से होकर गुजरेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

यात्रा मार्ग के जिलों से सटे गाजीपुर, सोनभ्रद, मिर्जापुर, जौनपुर, सुलतानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, औरैया, कौशांबी, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी यात्रा की तैयारियों में जुटाया गया है साथ ही अलग-अलग कमेटियों का भी गठन किया गया है.

इन सीटों पर रहेगी खास नजर

यात्रा के दौरान कांग्रेस की नजर अब अपनी परंपरागत सीट अमेठी और रायबरेली के अलावा वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, कानपुर, जालौन और झांसी पर होगी, जहां माहौल बनाने का खास प्रयास होगा। लखनऊ में राजनीतिक दृष्टि से यात्रा महत्वपूर्ण होगी.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X