- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्बा सरमा इंडी गठबंधन पर जम कर बरसे. खासकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उन्होने सीधे निशाने पर लिया. शनिवार को हिमंता बिहार के सिवान में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होने मुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव के बयान का मुद्दा उठाया और उन्हे अपनी अपनी इच्छा पूर्ति के लिए पाकिस्तान जाने तक की सलाह दे डाली. हिमंता बिस्बा सरमा ने कहा कि लालू यादव यदि मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहते हैं तो उन्हे पाकिस्तान जाना पड़ेगा क्योंकि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण संभव नहीं है. पिछले दिनों लालू यादव ने कहा था कि यदि वह जीत जाते हैं तो पूरे देश के मुस्लिमों को आरक्षण देंगे.
राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला
चुनावी सभा में हिमंता बिस्बा सरमा ने राजद के साथ-साथ कांगेस पर हमला बोला. उन्होने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमें एक संविधान दिया है जो धर्मग्रंथ जैसा ही है. इसमें एससी, एसटी, अति पिछड़ा और ओबीसी के लिए आरक्षण की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी को आरक्षण दिया परन्तु लालू यादव अब कह रहे हैं कि मुस्लिमों को आरक्षण देंगे. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस ने ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काटकर मुसलमानों को दिया. अब लालू यादव भी ऐसी ही बात कह रहे हैं. हिमंता ने कहा कि हिंदू अब जाग चुका है भारत में धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं हो सकता है. उन्होने राम मंदिर के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यदि वो सत्ता में आई तो रामलला को फिर से टेंट में भेजने का काम करेगी.
'400 पार सीटें दीजिए पीओके वापस लाएंगे '
हिमंता बिस्बा सरमा ने कहा कि यदि भाजपा 400 के पार जाएगी तो मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनेगा और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पर बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा.
कश्मीर का जिक्र करते हुए लोगों से उन्होने कहा कि आप मोदी जी को 400 पार सीटें दीजिए हम पीओके को भी वापस लेकर आएंगे.