- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
जम्मू-कश्मीर में चार जगहों पर आतंकी हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की है. इसमें उन्होने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा की. उन्होने गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बी बात की.
बैठक में प्रधानमंत्री को वहां के हालात और चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की पूरी जानकारी दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को सशस्त्र बलों की आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा उपयोग करने का निर्देश दिया है .
जम्मू-कश्मीर में 4 दिनों में 4 आतंकी हमले
पिछले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी हमले हुए हैं. बुधवार को डोडा में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया. डोडा में यब दूसरा आतंकी हमला था.
इससे पहले रियासी और कठुआ में आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 9 तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. आतंकवादियों के हमले में सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल भी हुए.
सुरक्षा बलों ने कठुआ इलाके में दो आतंकियों को भी मार गिराया और बाकी की तलाश जारी है. जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस ने कई आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
आतंकी हमलों के बाद पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में 'अलर्ट एडवाइजरी' जारी की. इसमें लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने को कहा गया है. पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना देने का भी आग्रह किया है.