Breaking news
कांग्रेस का डेलिगेशन चुनाव आयोग पहुंचा, हरियाणा चुनाव को लेकर मुलाकात | दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलने पहुंचे झारखंड सीएम हेमंत सोरेन | दिल्ली CM का आवास हुआ सील... हैंडओवर को लेकर विवाद, PWD ने लगाया डबल लॉक | इजरायल ने बेरूत में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर फिर एयरस्ट्राइक की | हरियाणा: हिसार से निर्दलीय विधायक बनीं सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन दिया | हरियाणा रिजल्ट पर बयानबाजी के बीच EC की खड़गे को चिट्ठी | इजरायल से सीजफायर पर राजी हुआ हिज्बुल्लाह | हरियाणा में हार के बाद दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा | जम्मू के लोगों ने भले ही बीजेपी को वोट दिया, लेकिन सरकार उनके लिए काम करेगी- उमर अब्दुल्ला | सीमावर्ती इलाकों में नई सड़कों को मंजूरी, कैबिनेट मीटिंग में फैसला | गाजा में अब तक 42 हजार लोगों की मौत: गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री का बयान | दिसंबर 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, कैबिनेट का अहम फैसला | देवराला सती कांड: 36 साल पुराने मामले में सभी 8 आरोपी दोषमुक्त, विशेष अदालत का फैसला | यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान | केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे हरियाणा चुनाव में जीते 3 निर्दलीय विधायक | J-K के लिये पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल कराना प्राथमिकता: उमर अब्दुल्ला | हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बोले संजय सिंह- कांग्रेस वाले AAP को तो कुछ समझते ही नहीं | हरियाणा में मिली जीत के बाद PM मोदी से मिलने पहुंचे नायब सिंह सैनी | हरियाणा में INDIA गठबंधन को एकसाथ चुनाव न लड़ने से नुकसान हुआ: CPI महासचिव डी राजा | PM मोदी ने नायब सिंह सैनी को किया फोन, हरियाणा जीत की दी बधाई | दक्षिण हरियाणा से होना चाहिये मुख्यमंत्री: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह | दिल्ली हाईकोर्ट में आज राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई, नागरिकता रद्द करने की है मांग | कांशीराम की पुण्यतिथि पर BSP लखनऊ, आगरा, मरेठ, अलीगढ़, नोएडा में कार्यक्रम करेगी | आरजी कर मामला: आज डॉक्टर्स एसोसिएशन की देश भर में हंगर स्ट्राइक | इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड कमांड सेंटरों पर किया हमला, 50 आतंकी मारे गए |
आतंकी हमलों के बाद पीएम की हाई लेवल मीटिंग, कोर टीम के साथ जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा

आतंकी हमलों के बाद पीएम की हाई लेवल मीटिंग, कोर टीम के साथ जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा

18 Sep 2024

जम्मू-कश्मीर में चार जगहों पर आतंकी हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की है. इसमें उन्होने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा की. उन्होने गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से बी बात की.

 

बैठक में प्रधानमंत्री को वहां के हालात और चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की पूरी जानकारी दी गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को सशस्त्र बलों की आतंकवाद विरोधी क्षमताओं का पूरा उपयोग करने का निर्देश दिया है .

 

जम्मू-कश्मीर में 4 दिनों में 4 आतंकी हमले

 

पिछले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में चार आतंकी हमले हुए हैं. बुधवार को डोडा में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया. डोडा में यब दूसरा आतंकी हमला था.

 

इससे पहले रियासी और कठुआ में आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 9 तीर्थयात्रियों और एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. आतंकवादियों के हमले में सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल भी हुए.

 

सुरक्षा बलों ने कठुआ इलाके में दो आतंकियों को भी मार गिराया और बाकी की तलाश जारी है. जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस ने कई आतंकियों के स्केच भी जारी किए हैं.

 

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

 

आतंकी हमलों के बाद पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में 'अलर्ट एडवाइजरी' जारी की. इसमें लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने को कहा गया है. पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना देने का भी आग्रह किया है.

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X