- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
बुधवार को दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मौसम का मिजाज बदला तो लोगों ने राहत की सांस ली. हवा के साथ बारिश की बूंदों ने झुलसाने वाली गर्मी से थोड़ी राहत दे दी है.
दोपहर तक दिल्ली वासी प्रचंड गर्मी के प्रकोप को झेलने को मजबूर थे. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को दोपहर 2.30 बजे पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर तक यह देश भर में आज का सबसे ज्यादा तापमान है.
भीषण गर्मी की वजह से राजधानी दिल्ली में बिजली की भी रिकॉर्ड मांग दर्ज की गई. बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को 8,302 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की गई. यह बिजली की अबतक की सबसे अधिक मांग है. एयर कंडीशन का ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से खपत काफी बढ़ गई है.
उधर देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है. राजस्थान राजस्थान के फलौदी में 51 डिग्री सेल्सियस तथा चुरु में 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि अरब सागर से आ रही नम हवा के कारण आज दक्षिणी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, उदयपुर, सिरोही और जालौर जिले में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
गुरुवार से बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं के आने से उत्तर प्रदेश में भी अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 30 मई के बाद से तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है.