- 34ºc, Sunny
- Thu, 26th Dec, 2024
स्मार्टफोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे
आशीष कुमार स्याना बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
स्याना : नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित स्याना पीजी कालेज में सांसद डा. भोला सिंह ने 187 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया। शनिवार को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण से पूर्व सांसद ने कालेज के संस्थापक सत्य प्रकाश गोयल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद सांसद ने वितरण समारोह में मौजूद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन में टैबलेट विद्यार्थियों की पढ़ाई में पूरी तरह सहायक होंगे। कहा कि स्मार्टफोन मिलने से विद्यार्थियों को कैरियर एवं सरकार की ओर से युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी। सांसद ने टैबलेट व स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले समस्त समस्त विद्यार्थियों से इनका सदुपयोग कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करने की बात भी कहीं। वहीं कार्यक्रम से पूर्व स्कूल डायरेक्टर उमेश गोयल व सचिव लक्षित गोयल ने संसद का फूलमाला पहनकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कालेज प्राचार्य उजालेश अग्रवाल ने किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी, देवेंद्र अग्रवाल, बुगरासी अध्यक्ष ओमपाल लोधी, विजय लोधी, सचिन ठाकुर, नीरज त्यागी, पवन ठाकुर व वीर सिंह आदि मौजूद रहे।