- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
हाल ही में गूगल (Google) ने घोषणा की है कि वह Google Maps में AI अपग्रेड के साथ 5 नई फीचर्स ऐड करने जा रही है। यानि कि अब Google Maps में आपको कई खास फीचर्स मिलने वाले हैं। गूगल मैप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले नेविगेशन ऐप्स में से एक है। यूजर्स को बेहतर सर्विस प्रोवाइड करने के लिए समय-समय पर ऐप में नए-नए फीचर्स लाते रहता है। गूगल अपने यूजर्स को गूगल मैप (Google Maps) के जरिये कई तरह की सर्विस प्रोवाइड करता है। यह आपको और सड़क पर चल रहे बाकि लोगों को दुर्घटना से बचाता है। यह लोकेशन सर्च, रूट, करेंट लोकेशन,ऑन-डिवाइस लोकेशन हिस्ट्री और टाइमलाइन क्रिएशन जैसी कई सुविधाएं अपने यूजर को उपलब्ध करा रहा है।
गूगल मैप्स में फ्यूल फीचर
कंपनी ने अब नया फीचर ऐड किया है जिसका नाम Save Fuel है। गूगल मैप्स अब इतना एडवांस हो गया है कि अब आपकी गाड़ी का तेल भी बचाएगा। यह सिर्फ अमेरिका, कनाडा और यूरोप में लाइव था लेकिन अब इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए भी लाइव कर दिया गया है। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी और इससे पेट्रोल, डीजल व सीएनजी की बचत की जा सकेगी।
फ्यूल फीचर को कैसे इनेबल करें ?
* गूगल मैप्स एप को ओपन करें और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
* अब सेटिंग में जाएं फिर Route options पर क्लिक करें
* इसके बाद Prefer fuel-efficient routes को चुनें और इंजन टाइप को सेलेक्ट करें
* कहां जाना है उस जगह को सर्च करें और डायरेक्शन पर टैप करें
* नीचे की ओर दिख रहे Change engine type पर क्लिक करें
* अब अपनी गाड़ी के इंजन टाइप (पेट्रोल, डीजल, सीएनजी) को सेलेक्ट करें
* आपकी गाड़ी के इंजन के हिसाब से रास्ते बताएगा जिससे तेल की बचत होगी
Immersive View के साथ 3D में देखें दुनिया
Google Map के सबसे इंप्रेसिव नई फीचर्स में से एक इमर्सिव व्यू Immersive View है। यह फीचर आपको स्ट्रीट लेवल से 3D में रूट देखने की सुविधा देता है। यानि कि आप अपनी जर्नी शुरू करने से पहले ही अपने आस-पास, लैंडमार्क और डायरेक्शन से जुड़ी डिटेल व्यू प्राप्त कर सकते हैं।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट